शहडोल: 16 दिसंबर से खरमास की शुरुआत हो रही है. इसका समापन मंगलवार 14 जनवरी 2025 को होगा. हिंदू धर्म में खरमास का समय मांगलिक कार्यों के लिए शुभ नहीं माना गया है. यही वजह है कि खरमास के दौरान शादी-विवाह और गृह प्रवेश जैसे सभी शुभ कार्य बंद हो जाते हैं. ऐसे में मन में एक सवाल आता है कि क्या खरमास में नया वाहन, मकान, दुकान, जमीन जैसी चीजों की खरीदारी कर सकते हैं. जवाब है हां. लेकिन ये सिर्फ खास दिनों में ही किया जा सकता है. ज्योतिषाचार्य से जाने वे खास दिन कौन-कौन से हैं.
खरमास में मांगलिक कार्य करना अशुभ
ज्योतिषाचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री बताते हैं "16 दिसंबर को दोपहर 2 बजे से खरमास की शुरुआत होगी. इस दौरान सभी मांगलिक कार्य बंद हो जाएंगे. सूर्य जब धनु या मकर राशि में प्रवेश करता है तो उस समय उसकी आभा कमजोर हो जाती है. भगवान विष्णु का भी समय मध्यकाल रहता है, इसलिए सारे धार्मिक कार्य जैसे, शादी-विवाह, गृह प्रवेश, मुंडन, कनछेदन, व्रतबंध आदि बंद हो जाते हैं. खरमास में किसी भी प्रकार का मांगलिक कार्य करना अशुभ माना जाता है.
5 शुभ नक्षत्रों में कर सकते हैं खरीदारी (ETV Bharat) 5 शुभ नक्षत्रों में कर सकते हैं खरीदारी
पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री ने बताया "खरमास में ऐसा नहीं है कि नया वाहन, मकान, दुकान या जमीन जैसी चीजें नहीं खरीद सकते. लेकिन इसके लिए दिन का विशेष ध्यान रखना होता है. खरमास में कुछ विशेष नक्षत्र होते हैं जैसे रोहिणी, पुख, चित्रा, विशाखा अनुराधा नक्षत्र. जिस दिन इन 5 शुभ नक्षत्रों का शुभ योग बनता है उस दिन इन सब चीजों की खरीदारी की जा सकती है. शेष जो 23 नक्षत्रों में कुछ भी खरीदना अशुभ होता है. इन नक्षत्रों में यदि कोई खरीदी करता है, तो उसे नुकसान उठाने की संभावना बनी रहती है."
बंद हो जाएंगे सारे शुभ कार्य, थमेगी शहनाईयों की गूंज, साल के अंत में खरमास
उल्लू दिलाएगा धन संपदा, इस दिन दर्शन करने से होता है शुभ, घर पर लगाएं ऐसी तस्वीर
कब-कब शुभ नक्षत्र?
सुशील शुक्ला शास्त्री के अनुसार, पांचों शुभ नक्षत्रों की तिथियां इस प्रकार है. 18 दिसंबर को पुख नक्षत्र, 25 दिसंबर को चित्रा नक्षत्र, 27 दिसंबर को विशाखा और 28 दिसंबर को अनुराधा नक्षत्र पड़ रहा है. इसके अलावा 11 जनवरी 2025 को रोहिणी नक्षत्र पड़ रहा है. इन दिनों नई वस्तुओं की खरीदारी की जा सकती है.