खरगोन:नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार भगवानपुरा के कांग्रेस विधायक केदार डाबर के बुलावे पर इंदल कार्यक्रम में शामिल होने खरगोन पहुंचे. इस दौरान कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. उमंग सिंघार ने खरगोन के सर्किट हाउस में पत्रकारों को संबोधित करते हुए जनहित के मुद्दों पर विचार साझा किए. साथ ही मोहन भागवत और डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल के बयान पर पलटवार किया.
राजेंद्र शुक्ल ने संविधान के अपमान का लगाया था आरोप
जबलपुर में डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने कांग्रेस के इतिहास का हवाला देकर उस पर संविधान के अपमान और सियासी फायदे के लिए उसे तोड़ मरोड़कर पेश करने का आरोप लगाया था. जिस पर उमंग सिंघार ने पलटवार करते हुए कहा कि, संविधान और बाबा साहब अंबेडकर का अपमान भाजपा ने किया है.'' उन्होंने कहा कि ''बीजेपी के नेताओं ने 400 पार के नारे के साथ संविधान बदलने का दावा किया था. जबकि संविधान में हर व्यक्ति को अपनी बात कहने और धरना-प्रदर्शन करने का अधिकार है. भाजपा आईपीसी की धाराओं में बदलाव कर लोगों पर कार्रवाई कर रही है.''