भरतपुर. जिले के रूपवास क्षेत्र में स्थित खानुआ युद्ध स्मारक स्थल पर अब देश-विदेश के पर्यटकों को राष्ट्रीय स्तर के महाराणा सांगा पेनोरमा का दीदार हो सकेगा. यहां महाराणा सांगा के बचपन से लेकर अन्तिम युद्ध तक के जीवन वृतांत को दर्शाया जाएगा. साथ ही हर साल यहां 3 अक्टूबर को भव्य समारोह भी आयोजित किया जाएगा, जिसमें देशी-विदेशी पर्यटक भाग लेंगे.
राजस्थान धरोहर प्राधिकरण अध्यक्ष ओंकार सिंह लखावत की अध्यक्षता में गुरुवार को खानुआ युद्ध स्मारक स्थल स्थित पर्यटक सुविधा केन्द्र में आयोजित बैठक में कई निर्णय लिए गए. अध्यक्ष लखावत ने कहा कि महाराणा सांगा भारत के इतिहास में वीर योद्धा, देश की एकता के लिए त्याग और बलिदान के लिए प्रसिद्ध है. खानुआ युद्ध स्मारक के बारे में अब तक किताबों के माध्यम से युवा पीढ़ी परिचित हुई है. लेकिन आने वाले समय में देश-विदेश के पर्यटक महाराणा सांगा और विदेशी शासक बाबर की सेनाओं के मध्य हुए युद्ध स्थल को देखने आएं, इसके लिए इस पैनोरमा को और भव्य बनाया जाएगा. इसमें महाराणा सांगा के बचपन से लेकर अन्तिम युद्ध तक के जीवन वृतांत को मूर्तियों और अभिलेखों के माध्यम से प्रदर्शित किया जाएगा.
कैला देवी चैत्र मेले में प्रतिवर्ष आने वाले श्रद्धालुओं को युद्ध स्मारक व पैनोरमा देखने के लिए प्रेरित करने के लिए भव्य द्वार बनाया जाएगा. भरतपुर के पर्यटक स्थलों और राष्ट्रीय राजमार्ग पर खानुआ युद्ध स्मारक के साइनेज लगाए जाएंगे.
अन्तर्राष्ट्रीय स्थल के रूप में बनेगी पहचान : प्राधिकरण अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की मंशा है कि खानुआ युद्ध स्मारक को अन्तर्राष्ट्रीय पर्यटक स्थल के रूप में विकसित किया जाए. इसके तहत महाराणा सांगा पैनोरमा के साथ लाइट एण्ड साउण्ड शो भी किया जाएगा. उदयपुर में महाराणा प्रताप स्मारक और अजमेर के पृथ्वीराज चौहान स्मारक की तर्ज पर यहां विकास कार्य कराए जाएंगे. लेजर किरणों के माध्यम से विदेशी शासक और महाराणा सांगा के मध्य हुए युद्ध को पर्यटकों को बताया जाएगा. युद्ध स्मारक स्मारक स्थल पर सोलर लाइट लगाई जाएंगी. पैनोरमा को जाने वाले मुख्य द्वार को बंशी पहाड़पुर के पत्थरों से भव्य रूप दिया जाएगा. मुख्य सडक से स्मारक स्थल तक रोड का निर्माण और वाहन पार्किंग भी विकसित की जाएगी.
इसे भी पढ़ें :भजनलाल सरकार ने की पेनोरमा, स्मारक निर्माण और विकास कार्यों की घोषणा, गौरवशाली इतिहास से नई पीढ़ी होगी रू-ब-रू
अध्यक्ष लखावत ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से विद्यार्थियों के ज्ञानवर्धन के लिए उच्च शिक्षा विभाग और शिक्षा विभाग को सभी विद्यार्थियों को महापुरूषों के जीवन चरित्र, सूरवीर योद्धाओं के शौर्य, संतों की शिक्षा-उपदेश से अवगत कराने के लिए शैक्षणिक भ्रमण कराने की योजना है. पैनोरमा को देखने कॉलेज और विद्यालय स्तर के विद्यार्थी शैक्षणिक भ्रमण के लिए आएंगे. इसके लिए जिला शिक्षा अधिकारियों को समन्वय करने के निर्देश दिए गए हैं.
हर साल भव्य समारोह खानुआ युद्ध स्मारक को अन्तर्राष्ट्रीय पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने के लिए प्रतिवर्ष 3 अक्टूबर को पैनोरमा पूर्ण होने की स्मृति में भव्य समारोह आयोजित किया जाएगा. पर्यटन विभाग के कलेण्डरों में इसे स्थान दिलाया जाएगा. इस बार आयोजित होने वाले समारोह में विभिन्न विभागों की झांकियां और स्मारक स्थल पर मेला का आयोजन होगा, जिसमें महाराणा सांगा के जीवन वृतांत पर आधारित पेंटिंग, निबन्ध, रंगोली, क्विज प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी.