लक्सर:हरिद्वार के लक्सर में नवनिर्मित मंदिर में विधि विधान के साथ भगवान खाटू श्याम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की गई. इस दौरान काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने कार्यक्रम में शिरकत की. वहीं, खानपुर विधायक उमेश कुमार ने हेलीकॉप्टर से मंदिर के ऊपर पुष्प वर्षा की.
बता दें कि लक्सर में रुड़की तिराहे के पास राधा कृष्ण सेवा मंडल ट्रस्ट ने भक्तों के सहयोग से खाटू श्याम मंदिर का निर्माण कराया है. आज मंदिर में मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा से पहले मूर्ति को लेकर नगर कीर्तन निकाला गया. जिसमें सुंदर-सुंदर झांकियां प्रस्तुत की गई. ढोल नगाड़ों की थाप पर भक्त झूमते नजर आए. महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली. जिससे नगर का नजारा अलग ही नजर आया.
वहीं, नगर कीर्तन के दौरान लोग झूमते दिखे. खाटू श्याम के उद्घोष और जयकारों के साथ पूरा लक्सर शहर भक्ति में रमा नजर आया. खाटू श्याम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कई दिनों से पूजा अर्चना चल की जा रही थी. आज मंदिर में पूजा अर्चना पूरी होने के बाद भगवान खाटू श्याम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की गई. इस दौरान 'हारे के सहारे की जय', 'श्याम प्यारे की जय' के जयकारों से मंदिर परिसर गूंज उठा.