देहरादून:उत्तराखंड विधानसभा के मानसून सत्र को लेकर मुख्यमंत्री, मंत्रीगण समेत तमाम विधायक गैरसैंण पहुंच चुके हैं. तमाम विधायक और मंत्री सड़क मार्ग से ही गैरसैंण पहुंचे, लेकिन निर्दलीय विधायक उमेश कुमार अपने चॉपर से गैरसैंण की तरफ जाते दिखे. हालांकि, मौसम में खराबी की वजह से वे चॉपर से गैरसैंण नहीं जा पाए. ऐसे में गौचर में ही उनके चॉपर को लैंड करना पड़ा. जहां से वे गाड़ी के जरिए गैरसैंण गए, लेकिन चॉपर से जाने को लेकर उमेश कुमार की चर्चाएं हो रही है.
बता दें कि उत्तराखंड में बारिश होने की वजह से कई विधायकों, मंत्रियों और खुद मुख्यमंत्री धामी को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को रुद्रप्रयाग समेत अन्य जगहों पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करनी थी, लेकिन मौसम ने उनका साथ नहीं दिया. हालांकि, बाद सीएम धामी हेलीकॉप्टर से गैरसैंण पहुंचे.
उधर, तमाम विधायक और मंत्री सड़क मार्ग के जरिए गैरसैंण पहुंचे, लेकिन चर्चाओं में विधायक उमेश कुमार रहे, जो हेलीकॉप्टर से गैरसैंण की ओर जाते दिखाई दिए. हालांकि, मौसम में खराबी की वजह से उनके हेलीकॉप्टर को गौचर में ही उतराना पड़ा. जिसके बाद वे वाहन से ही गैरसैंण की तरफ गए.