मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

खंडवा में लोकायुक्त की कार्रवाई, जनपद सदस्य महिला व उसका पति 15 हजार रिश्वत लेते पकड़ा - madhya pradesh lokayukt

Khandwa Lokayukta Raid : खंडवा जिले में जनपद सदस्य महिला व उसके पति को 15 हजार की रिश्वत लेते लोकायुक्त ने पकड़ा है. ये दोनों सरपंच से ग्राम पंचायत में हो रहे निर्माण कार्य की राशि में कमीशन मांग रहे थे.

Khandwa Lokayukta Raid
खंडवा में लोकायुक्त की कार्रवाई

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 19, 2024, 2:44 PM IST

खंडवा।ग्राम पंचायत में चल रहे निर्माण कार्य को लेकर रिश्वत मांगने पर लोकायुक्त ने जनपद महिला सदस्य और उसके पति को रंगे हाथों पकड़ा है. सरपंच से हर एक काम में 5 फीसदी रिश्वत मांगी जा रही थी. दोनों को 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते लोकायुक्त की टीम धर दबोचा. इंदौर लोकायुक्त पुलिस ने बताया कि जनपद सदस्य वार्ड क्रमांक दो अनीता बाई और उसके पति हरेसिंह चौहान को रंगेहाथ रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया है.

आंगनवाड़ी व सामुदायिक भवन निर्माण कार्य में मांगा कमीशन

लोकायुक्त टीम ने आरोपी पति व पत्नी के विरुद्ध धारा 7 भ्रष्टाचार अधिनियम में केस दर्ज किया है. मामला ग्राम बलियापुरा से जुड़ा है. यहां के निवासी रूप नारायण पिता शेरू ने बताया कि वह पिपलिया (पुनासा) पंचायत का वर्ष 2022 से सरपंच है. उनकी पंचायत में तीन आंगनवाड़ी भवन तथा दो सामुदायिक भवन की स्वीकृति शासन द्वारा दी गई. इन कार्यों का निर्माण पंचायत द्वारा किया जा रहा है. प्रत्येक कार्य के लिए जनपद सदस्य वार्ड क्रमांक दो अनिता बाई एवं उनके पति द्वारा कमीशन मांगी जा रही थी.

ALSO READ:

भोपाल के बैरसिया में किसान से रिश्वत लेते सहायक ग्राम सचिव को लोकायुक्त ने दबोचा

विदिशा में मत्स्य विभाग का सहायक संचालक 50 हजार रिश्वत लेते गिरफ्तार, लोकायुक्त ने ऐसे दबोचा

परेशान होकर सरपंच ने लोकायुक्त इंदौर में की शिकायत

रिश्वत की मांग पूरी नहीं होने पर निर्माण कार्यों की शिकायत करने तथा काम में अड़चन करने की धमकी दी जा रही थी. वर्तमान में ग्राम बलियापूरा सामुदायिक भवन जिसकी लागत 10 लाख रुपये है, का निर्माण किया जा चुका है. इसका 5 फीसदी के हिसाब से 50 हजार रुपये रिश्वत मांगी गई. सरपंच ने इसकी लोकायुक्त कार्यालय इंदौर में की. लोकायुक्त ने शिकायत का परीक्षण किया. इसके बाद कार्रवाई की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details