खंडवा:हरसूद में गोली चलने की घटना सामने आई है. जहां सीएमओ के ड्राइवर पर आरोप है कि उसने सीएमओ पर बंदूक से जानलेवा हमला किया. इस हमले में सीएमओ बाल-बाल बच गईं, लेकिन उनको बचाने आया एक कर्मचारी घायल हो गया. उसको उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आरोपी ने पिस्टल से 3 राउंड फायर किया था. आरोपी पिस्टल को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया. लेकिन पुलिस ने उसको गिरफ्तार कर लिया है. इस हमले के पीछे की वजह, आरोपी को नौकरी से निकाला जाना बताया जा रहा है.
सीएमओ के ऑफिस में घुसकर चलाई गोली
मिली जानकारी के अनुसार, हरसूद नगर परिषद सीएमओ मोनिका पारदी रोज की भांति अपने ऑफिस में बैठकर काम कर रही थीं. तभी उनका पूर्व संविदा ड्राइवर विशाल नामदेव अचानक सीएमओ की केबिन में घुस आया. अन्दर आते ही उसने अपनी पिस्टल से मोनिका पारदी पर गोली चला दी. एक के बाद एक, 3 राउंड फायर किया. अचानक हुए इस गोलीकांड से कार्यालय में हडकंप मच गया. अच्छा यह रहा कि उसका निशाना चूक गया और तीनों गोली दीवार में लगी. बीच-बचाव करने आए कर्मचारी राकेश को आरोपी ने पिस्टल की बट से सिर में मार दिया. जिससे वह घायल हो गया. उपचार के लिए राकेश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.