खंडवा: मध्य प्रदेश के खंडवा जिले के आशापुर में रविवार को बड़ा हादसा हो गया. ऋषी पंचमी पर अग्नि नदी में नहाते समय दो लड़कियां डूब गईं. दोनों को लोग बचा पाते तब तक उनकी मौत हो गई. घटना की जानकरी मिलने पर आशापुर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने लड़कियों के शव को अस्पताल पहुंचाया है. इसके साथ ही घटना की जांच शुरू कर दी. इसी तरह विदिशा जिले में भी नहाने गए दो युवक बेतवा नदी में डूब गए. एसडीआरएफ की टीम दोनों युवकी की तलाश कर रही है.
अग्नि नदी में नहाते वक्त डूबी दो लड़कियां
गणेश उत्सव के दूसरे दिन ऋषि पंचमी पर उपवास के चलते नदी पर जाकर नहाने की परंपरा है. इस परम्परा के चलते हरसूद से लड़कियां महिलाओं के साथ आशापुर की अग्नि नदी में नहाने आई थीं. परिवार के साथ ज्योति सिटोके और शिववानी साथ आई हुई थी. आशापुर माता मंदिर में दर्शन करने के बाद परिवार की महिलाओं के साथ दोनों मंदिर से कुछ दूर पूल के पास नहा रहीं थीं. बताया जा रहा है कि नहाते समय दोनों गहरे पानी में चली गईं. दोनों को डूबता देख परिवार के लोग और किनारे पर खड़ीं महिलाएं चिल्ला उठी. उन्होंने लोगों को मदद के लिए पुकार, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी.
पुलिस ने शव को नदी से बाहर निकाला
दोनों लड़कियां नदी में डूब गईं. लोगों ने नदी में उतरकर लड़कियों को बचाने का प्रयास भी किया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो गई थी. घटना का पता चलते ही आशापुर पुलिस चौकी से एसआई जितेंद्र चौहान स्टाफ के साथ पहुंचे. लोगों की मदद से ज्योति और शिवानी के शव सतह पर लाये गए. घटना को लेकर आशापुर चौकी प्रभारी राजू पाटिल ने बताया की 'ऋषि पंचमी होने से दोनों लड़किया परिवार के साथ आशापुर मंदिर में दर्शन कर पास ही बह रही अग्नि नदी में नहा रही थीं. तभी यह हादसा हुआ है. दोनों की डूबने से मौत हो गई. मर्ग कायम कर लिया गया है.'