मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ऋषि पंचमी पर बड़ा हादसा, खंडवा में 2 लड़कियां, तो विदिशा में दो लड़के नदी में डूबे - Khandwa 2 Girls Drowned - KHANDWA 2 GIRLS DROWNED

खंडवा में ऋषि पंचमी पक अग्नि नदी में नहाने गईं दो लड़कियों की डूबने से मौत हो गई है. दो लड़कियों के शव को नदी से बाहर निकाल लिया गया है. उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. इसी तरह विदिशा में भी दो युवकों के डूबने की खबर सामने आई है.

KHANDWA 2 GIRLS DROWNED
ऋषि पंचमी पर बड़ा हादसा (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 8, 2024, 5:19 PM IST

खंडवा: मध्य प्रदेश के खंडवा जिले के आशापुर में रविवार को बड़ा हादसा हो गया. ऋषी पंचमी पर अग्नि नदी में नहाते समय दो लड़कियां डूब गईं. दोनों को लोग बचा पाते तब तक उनकी मौत हो गई. घटना की जानकरी मिलने पर आशापुर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने लड़कियों के शव को अस्पताल पहुंचाया है. इसके साथ ही घटना की जांच शुरू कर दी. इसी तरह विदिशा जिले में भी नहाने गए दो युवक बेतवा नदी में डूब गए. एसडीआरएफ की टीम दोनों युवकी की तलाश कर रही है.

अग्नि नदी में नहाते वक्त डूबी दो लड़कियां

गणेश उत्सव के दूसरे दिन ऋषि पंचमी पर उपवास के चलते नदी पर जाकर नहाने की परंपरा है. इस परम्परा के चलते हरसूद से लड़कियां महिलाओं के साथ आशापुर की अग्नि नदी में नहाने आई थीं. परिवार के साथ ज्योति सिटोके और शिववानी साथ आई हुई थी. आशापुर माता मंदिर में दर्शन करने के बाद परिवार की महिलाओं के साथ दोनों मंदिर से कुछ दूर पूल के पास नहा रहीं थीं. बताया जा रहा है कि नहाते समय दोनों गहरे पानी में चली गईं. दोनों को डूबता देख परिवार के लोग और किनारे पर खड़ीं महिलाएं चिल्ला उठी. उन्होंने लोगों को मदद के लिए पुकार, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी.

पुलिस ने शव को नदी से बाहर निकाला

दोनों लड़कियां नदी में डूब गईं. लोगों ने नदी में उतरकर लड़कियों को बचाने का प्रयास भी किया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो गई थी. घटना का पता चलते ही आशापुर पुलिस चौकी से एसआई जितेंद्र चौहान स्टाफ के साथ पहुंचे. लोगों की मदद से ज्योति और शिवानी के शव सतह पर लाये गए. घटना को लेकर आशापुर चौकी प्रभारी राजू पाटिल ने बताया की 'ऋषि पंचमी होने से दोनों लड़किया परिवार के साथ आशापुर मंदिर में दर्शन कर पास ही बह रही अग्नि नदी में नहा रही थीं. तभी यह हादसा हुआ है. दोनों की डूबने से मौत हो गई. मर्ग कायम कर लिया गया है.'

बेतवा नदी में दो लड़कों की तलाश जारी (ETV Bharat)

यहां पढ़ें...

पन्ना में मिढ़ासन नदी की तेज धारा में बहे जीजा-साली, ट्यूब के सहारे पार करने के दौरान हादसा

खेलते-खेलते घर से अचानक गायब हो गए दो मासूम, अगले दिन आई खौफनाक खबर, क्या हुआ बच्चों के साथ

विदिशा में बेतवा नदी में डूबे दो युवक

वहीं विदिशा जिले में बेतवा नदी में नहाने गए दो युवक डूब गए. बताया जा रहा है कि बेतवा नदी का बंगला घाट जो प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित किया गया था, उसके बावजूद भी लोग यहां नहाने के लिए पहुंचते रहते हैं. रविवार को भी एक हादसा इसी घाट पर घटित हुआ. सुभाष नगर निवासी अंकित अहिरवार और कृष्णा अहिरवार जो नहाने के लिए आए थे. वह पानी में डूब गए. इस समय बेतवा नदी भी पानी से लबालब है. सूचना मिलने के बाद एसडीआरएफ की टीम यहां मौके पर आई. मोटर वोट और गोताखोरों की मदद से उनको खोजने की प्रक्रिया प्रारंभ की गई है. एसडीआरएफ की प्लाटून कमांडर रश्मि दुबे ने 'बताया कि एक मोटरबोट दो गोताखोरों की मदद से सर्चिंग की जा रही है, एक बोट और मंगाई गई है.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details