चंडीगढ़ :11 सितंबर को चंडीगढ़ के सेक्टर-10 स्थित 575 निवासी रिटायर्ड प्रिंसिपल के बंगले पर हैंड ग्रेनेड बम ब्लास्ट की जिम्मेदारी खालिस्तानी आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालते हुए ली है. वहीं पंजाब पुलिस ने ब्लास्ट केस से जुड़े दूसरे आरोपी को दिल्ली से अरेस्ट कर लिया है.
बब्बर खालसा ने ली जिम्मेदारी :विदेश में रह रहे आतंकी हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पासिया के नाम से एक पोस्ट सोशल मीडिया पर डाली गई है जिसमें खालिस्तानी आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल ने चंडीगढ़ ब्लास्ट की जिम्मेदारी ली है. पोस्ट में पंजाब के नकोदर में वर्ष 1986 की घटना का जिक्र किया गया है और मारे गए लोगों को शहीद बताकर पोस्ट के साथ उनकी तस्वीर भी लगाई गई है. पोस्ट में रिटायर्ड एसपी गुरकीरत चहल को उसके गनमैन के साथ ग्रेनेड हमला करके जान से मारने का दावा किया गया है, जबकि एसपी ने पहले ही मकान बदल डाला था जिससे उनकी जान बच गई थी.
ग्रेनेड से किया गया था हमला :आपको बता दें कि बुधवार 11 सितंबर को चंडीगढ़ के पॉश इलाके सेक्टर-10 में स्थित बंगला नंबर 575 में हैंड ग्रेनेड से हमला किया गया था. घटना के समय परिवार के लोग घर के अंदर मौजूद थे. हैंड ग्रेनेड के फटने के बाद बंगले की खिड़की पर लगे कांच टूट गए थे, जबकि जिस जगह पर हैंड ग्रेनेड गिरा था, वहां गड्ढा बन गया था.
दिल्ली से दूसरा आरोपी गिरफ्तार :वहीं इस बीच पंजाब पुलिस ने ग्रेनेड अटैक केस में दूसरे आरोपी विशाल को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है. पंजाब पुलिस ने केंद्रीय एजेंसियों की मदद से विशाल को पकड़ा है. ग्रेनेड अटैक के बाद सीसीटीवी फुटेज में उसकी तस्वीर कैद हो गई थी, तभी से पुलिस उसकी तलाश कर रही थी. वहीं इससे पहले एक आरोपी को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है.