छतरपुर: यूनेस्को द्वारा खजुराहो के चंदेलकालीन मंदिरों को विश्व धरोहर की सूची में शामिल किए जाने के बाद यहां के मंदिरों को और अधिक सुंदर एवं आकर्षक बनाने की मंशा से तीन वर्ष पहले यहां के लाइट एंड साउंड शो का नवीनीकरण एवं आधुनिकीकरण किया गया था. लेकिन 20 अगस्त 2023 को इसे एक बार फिर आधुनिकीकरण के लिए बंद कर दिया गया था.
लगभग डेढ़ साल तक बंद रहने के बाद इसे जनवरी, 2025 से एक बार फिर शुरू किया गया है जो महानायक अमिताभ बच्चन की शानदार आवाज में होगा. जिसमें 3 डी प्रोजेक्शन मैपिंग और एलईडी लाइट का इस्तेमाल किया जा रहा है जो खजुराहो के मंदिरों को नई रोशनी से निखारता है. इससे विदेशी पर्यटकों को आसानी से चंदेलकालीन मंदिरों का इतिहास जानने का मौका मिलेगा.
- देशी-विदेशी सैलानियों से गुलजार रहे खजुराहो के मंदिर, न्यू ईयर पर उमड़ी भारी भीड़
- खजुराहो में जश्न के साथ नए साल का वेलकम, देसी गानों पर विदेशियों ने लगाए ठुमके
- खजुराहो के मतंगेश्वर मंदिर में सुबह से गूंजी 'लमटेरा'की धुन, विदेशी पर्यटक हैरान
हालांकि पहले 50 मिनट तक चलने वाले इस शो को अब 35 मिनट का कर दिया गया है. अंग्रेजी भाषा में प्रतिदिन शाम साढ़े 6 बजे से 7 बजकर 5 मिनिट और हिंदी में रात 7 बजकर 25 मिनिट से 8 बजे तक शो संचालित किए जा रहे हैं. मध्य प्रदेश पर्यटन विकास निगम ने शो की टिकट दरों में भी बदलाव किया है. भारतीय पर्यटकों के लिए टिकट 250 रुपये से बढ़ाकर 300 रुपये कर दी गई. वहीं 5 से 12 वर्ष के बच्चों के लिए 150 रुपये का टिकट निर्धारित किया गया है.
विदेशी पर्यटकों 750 रुपये से बढ़कर 800 रुपये हो गई टिकट दर
विदेशी पर्यटकों के लिए टिकट दर 750 रुपये से बढ़कर 800 रुपये की गई है, जबकि उनके बच्चों के लिए टिकट 400 रुपये की है. खजुराहो के मंदिरों का इतिहास दर्शाने वाले इस लाइट एंड साउंड शो में सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की आवाज भी आकर्षण का केन्द्र रहेगी. साल 2000 में शुरू होने वाले इस शो में डॉक्यूमेंट्री को सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने अपनी आवाज दी थी जो काफी लोकप्रिय हुई थी.