मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

खजुराहो का लाइट एंड साउंड शो हुआ आधुनिक, पर्यटक जानेंगे चंदेलकालीन मंदिरों का इतिहास - LIGHT AND SOUND SHOW KHAJURAHO

खजुराहो में अभिनेता अमिताभ बच्चन की आवाज में 18 महीने बाद लाइट एंड साउंड शो का फिर से आगाज हो गया. आधुनिकीकरण के लिए 20 अगस्त 2023 को इसे बंद कर दिया गया था.

Light and sound show Khajuraho
खजुराहो का लाइट एंड साउंड शो (Etv Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 4, 2025, 9:53 AM IST

Updated : Jan 4, 2025, 10:00 AM IST

छतरपुर: यूनेस्को द्वारा खजुराहो के चंदेलकालीन मंदिरों को विश्व धरोहर की सूची में शामिल किए जाने के बाद यहां के मंदिरों को और अधिक सुंदर एवं आकर्षक बनाने की मंशा से तीन वर्ष पहले यहां के लाइट एंड साउंड शो का नवीनीकरण एवं आधुनिकीकरण किया गया था. लेकिन 20 अगस्त 2023 को इसे एक बार फिर आधुनिकीकरण के लिए बंद कर दिया गया था.

लगभग डेढ़ साल तक बंद रहने के बाद इसे जनवरी, 2025 से एक बार फिर शुरू किया गया है जो महानायक अमिताभ बच्चन की शानदार आवाज में होगा. जिसमें 3 डी प्रोजेक्शन मैपिंग और एलईडी लाइट का इस्तेमाल किया जा रहा है जो खजुराहो के मंदिरों को नई रोशनी से निखारता है. इससे विदेशी पर्यटकों को आसानी से चंदेलकालीन मंदिरों का इतिहास जानने का मौका मिलेगा.

खजुराहो का लाइट एंड साउंड शो (Etv Bharat)

हालांकि पहले 50 मिनट तक चलने वाले इस शो को अब 35 मिनट का कर दिया गया है. अंग्रेजी भाषा में प्रतिदिन शाम साढ़े 6 बजे से 7 बजकर 5 मिनिट और हिंदी में रात 7 बजकर 25 मिनिट से 8 बजे तक शो संचालित किए जा रहे हैं. मध्य प्रदेश पर्यटन विकास निगम ने शो की टिकट दरों में भी बदलाव किया है. भारतीय पर्यटकों के लिए टिकट 250 रुपये से बढ़ाकर 300 रुपये कर दी गई. वहीं 5 से 12 वर्ष के बच्चों के लिए 150 रुपये का टिकट निर्धारित किया गया है.

विदेशी पर्यटकों 750 रुपये से बढ़कर 800 रुपये हो गई टिकट दर

विदेशी पर्यटकों के लिए टिकट दर 750 रुपये से बढ़कर 800 रुपये की गई है, जबकि उनके बच्चों के लिए टिकट 400 रुपये की है. खजुराहो के मंदिरों का इतिहास दर्शाने वाले इस लाइट एंड साउंड शो में सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की आवाज भी आकर्षण का केन्द्र रहेगी. साल 2000 में शुरू होने वाले इस शो में डॉक्यूमेंट्री को सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने अपनी आवाज दी थी जो काफी लोकप्रिय हुई थी.

अमिताभ बच्चन की पुरानी आवाज को ही नए वर्जन में जगह देने का लिया गया फैसला

तभी से इस शो में अमिताभ बच्चन की आवाज को प्राथमिकता दी जा रही है. विभाग ने कई बार अभिताभ बच्चन को संपर्क किया लेकिन अभी तक उनकी डेट नहीं मिल सकी है. हालांकि विभाग ने इसके विकल्प के रूप में बुंदेलखंड के प्रसिद्ध अभिनेता आशुतोष राणा पर भी विचार किया था लेकिन फिलहाल अमिताभ बच्चन की पुरानी आवाज को ही नए वर्जन में जगह देने का निर्णय लिया गया है.

मध्य प्रदेश पर्यटन विभाग खजुराहो के क्षेत्रीय प्रबंधक एमएस राणा ने बताया "इस शो को एक बार फिर आधुनिक तकनीकों से सुसज्जित कर शुरू किया गया है.
साउंड एंड लाइट शो पिछले 18 माह से बंद था लेकिन जनता की मांग पर एक बार फिर अब नए रूप में यह शो खजुराहो की सांस्कृतिक धरोहर को जीवंत करने के लिए शुरू किया गया है."

साउंड एंड लाइट शो दोबारा शुरू होने से लोगों में खुशी

वहीं खजुराहो निवासी मतंगेश्वर सेवा समिति के सुधीर शर्मा कहते हैं, "ये बड़ी खुशी की बात है. लाइट एंड साउंड शो के जरिये सभी खजुराहो का इतिहास आधुनिक तरीके से जानेंगे-समझेंगे." वहीं खजुराहो के गाइड सचिन कुमार कहते हैं "खजुराहो का लाइट एंड साउंड शो 18 माह से बंद था जिससे पर्यटकों को बड़ी परेशानी होती थी. अब पर्यटकों को सुविधा होगी. पर्यटक खजुराहो के बारे में और आधुनिक तरीके से जानकारी ले सकेंगे"

Last Updated : Jan 4, 2025, 10:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details