पन्ना।खजुराहो लोकसभा सीट से सपा प्रत्याशी मीरा दीप नारायण ने गुरुवार को पन्ना में नामांकन दाखिल किया. इस दौरान उनके साथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष शिवजीत सिंह (राजा भैया) और सपा के जिला अध्यक्ष दशरथ यादव मौजूद रहे. वहीं सपा प्रत्याशी ने बताया कि इस चुनाव में उनका अहम मुद्दा बेरोजगारी होगा. वहीं इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होने कांग्रेस के कई दिग्गज नेता पन्ना पहुंचे. जहां कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भाजपा के प्रत्याशी वीडी शर्मा पर कई आरोप लगाए.
पन्ना कलेक्ट्रेट कार्यालय में नामांकन जमा करने के बाद दीप नारायण यादव ने कहा कि 'इस क्षेत्र में बेरोजगारी व्यापक स्तर पर फैली है. इसी कारण क्षेत्र में सबसे ज्यादा पलायन हो रहा है. अगर मुझे खजुराहो लोकसभा क्षेत्र की जनता ने आशीर्वाद दिया, तो प्राथमिकता के आधार पर क्षेत्र में बड़ा उद्योग लाऊंगी.'
जीतू पटवारी ने वीडी शर्मा से पूछे 5 सवाल
पन्ना में इंडिया गठबंधन की सपा प्रत्याशी प्रत्याशी मीरा दीप नारायण के नामांकन दाखिल करने के बाद कार्यकर्ता सम्मेलन रखा गया. जिसमें प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भाजपा लोकसभा प्रत्याशी वीडी शर्मा पर कई आरोप लगाए. जीतू पटवारी ने कहा कि 'मैं वीडी शर्मा से 5 सवाल पूछना चाहता हूं कि क्षेत्र में पलायन क्यों नहीं रुका, खनिज माफिया बाहर का है, लोकल में रोजगार कब जेनरेट होंगे, लोकतंत्र में तानाशाही तरीके से प्रशासन की दम पर डराना धमकाना मुकदमे करना, क्या यह लोकतंत्र की परिणिति है. सबसे बड़ी बात यह है कि आप 5 साल से यहां पर थे और एक गांव में नहीं गए फिर वोट किस बात का. इस कार्यकर्ता सम्मेनल में जीतू पटवारी, पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ,राज्यसभा सांसद विवेक तंखा, सीपी मित्तल शामिल होने पहुंचे.