- खजुराहो लोकसभा के 9:00 बजे तक वोट प्रतिशत 13.44%
- गुनौर विधानसभा 14.06%
- चंदला विधानसभा 12.10%
- पन्ना विधानसभा 13.62%
- पवई विधानसभा 14.91%
- बहोरीबंद विधानसभा 13.75%
- मुड़वारा विधानसभा 12.41%
- राजनगर विधानसभा 11.82%
- विजयराघवगढ़ 14.70%
- खजुराहों बूथ क्रमांक 125 में 1 घंटे लेट शुरू हुआ मतदान.
- खजुराहो लोकसभा प्रत्याशी वीडी शर्मा ने नाराजगी की व्यक्त,
- मतदान करने का समय बढ़ाने मांग
खजुराहो। मध्य प्रदेश लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग आज 26 अप्रैल को हो रही है. दूसरे चरण में मध्य प्रदेश की 6 लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है, जिसमें टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा और होशंगाबाद लोकसभा सीट शामिल हैं. आज हम बात करते हैं मध्य प्रदेश की हॉट सीटों में से एक खजुराहो की. खजुराहो ऐतिहासिक पर्यटन स्थलों के साथ ही सियासी कारणों के चलते भी विश्व में प्रसिद्ध है. यहां से भाजपा ने जहां बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा को प्रत्याशी बनाया है, वहीं इंडिया गठबंधन ने ये सीट सपा को दी थी. वीडी शर्मा के सामने समाजवादी पार्टी के नेता दीपनारायण सिंह यादव की पत्नी मीरा यादव को मैदान में उतारा था, लेकिन उनका नामांकन निरस्त होने पर गठबंधन ने बदलाव करते हुए ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक के प्रत्याशी आरबी प्रजापति को अपना समर्थन दे दिया.
वीडी शर्मा के सामने आरबी प्रजापति
भाजपा का गढ़ माने जाने वाली खजुराहो लोकसभा सीट पर पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने 4 बार जीत हासिल की है. 1999 के चुनाव के बाद से यहां भाजपा ही जीतती आ रही है. हालांकि इस बार चुनाव बेहद ही दिलचस्प होने जा रहा है. माना जा रहा है कि आरबी प्रजापति वीडी शर्मा को कड़ी टक्कर देंगे. आरबी प्रजापति रिटायर्ड आईएएस अधिकारी हैं, वह कमिश्नर रह चुके हैं. उन्होंने ग्वालियर-चंबल क्षेत्र में कई अहम पदों को अपने प्रशासनिक करियर के दौरान संभाला है. वह कई जिलों में एसडीएम से लेकर अपर कलेक्टर तक रह चुके हैं.
Also Read: |