गिरिडीह:जिले के बगोदर प्रखंड क्षेत्र के विश्वकर्मा समाज के लकड़ी कारीगरों के लिए अच्छी खबर है. अब वे सामान्य लकड़ी से फर्नीचर के अलावा घर की साज-सज्जा, खिलौने और कई तरह की डिजाइनिंग बना सकेंगे. इसके लिए बगोदर प्रखंड के 20 कारीगरों को सरकारी स्तर पर मिनी फ्लाइंग लेथ मशीन उपलब्ध करायी गयी है. इस मशीन से कारीगर लकड़ी के अवशेषों से भी खिलौने और घर की सजावट का सामान बना सकेंगे. इसके लिए कारीगरों को सामग्री निर्माण की ट्रेनिंग भी दी जाएगी.
कारीगरों की आर्थिक स्थिति मजबूत करना उद्देश्य
विश्वकर्मा समाज के कारीगरों को हुनरमंद बनाने और उनकी आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के उद्देश्य से खादी ग्रामोद्योग आयोग ग्रामोद्योग विकास योजना चला रहा है. इसी योजना के तहत मिनी फ्लाइंग लेथ मशीन उपलब्ध करायी गयी है. उक्त मशीन का वितरण खादी ग्रामोद्योग योजना के सदस्य मनोज कुमार सिंह और बगोदर के पूर्व विधायक नागेंद्र महतो ने कारीगरों के बीच किया.