झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

अब सामान्य फर्नीचर के साथ-साथ लकड़ी की डिजाइनिंग सामग्री भी बना सकेंगे कारीगर, खादी ग्रामोद्योग ने उपलब्ध करायी लेथ मशीन

Mini flying lathe machine distributed to artisans. गिरिडीह के बगोदर के विश्वकर्मा समाज के कारीगर अब सामान्य फर्नीचर के साथ-साथ लकड़ी की डिजाइनिंग सामग्री भी बना सकेंगे, खादी ग्रामोद्योग ने कारीगरों को लेथ मशीन उपलब्ध करायी है.

Mini flying lathe machine
Mini flying lathe machine

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 10, 2024, 12:35 PM IST

खादी ग्रामोद्योग ने कारीगरों को उपलब्ध करायी लेथ मशीन

गिरिडीह:जिले के बगोदर प्रखंड क्षेत्र के विश्वकर्मा समाज के लकड़ी कारीगरों के लिए अच्छी खबर है. अब वे सामान्य लकड़ी से फर्नीचर के अलावा घर की साज-सज्जा, खिलौने और कई तरह की डिजाइनिंग बना सकेंगे. इसके लिए बगोदर प्रखंड के 20 कारीगरों को सरकारी स्तर पर मिनी फ्लाइंग लेथ मशीन उपलब्ध करायी गयी है. इस मशीन से कारीगर लकड़ी के अवशेषों से भी खिलौने और घर की सजावट का सामान बना सकेंगे. इसके लिए कारीगरों को सामग्री निर्माण की ट्रेनिंग भी दी जाएगी.

कारीगरों की आर्थिक स्थिति मजबूत करना उद्देश्य

विश्वकर्मा समाज के कारीगरों को हुनरमंद बनाने और उनकी आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के उद्देश्य से खादी ग्रामोद्योग आयोग ग्रामोद्योग विकास योजना चला रहा है. इसी योजना के तहत मिनी फ्लाइंग लेथ मशीन उपलब्ध करायी गयी है. उक्त मशीन का वितरण खादी ग्रामोद्योग योजना के सदस्य मनोज कुमार सिंह और बगोदर के पूर्व विधायक नागेंद्र महतो ने कारीगरों के बीच किया.

खादी ग्रामोद्योग योजना के सदस्य मनोज कुमार सिंह और पूर्व विधायक नागेंद्र महतो ने कहा कि पीएम मोदी के विकसित भारत अभियान को गति देने के उद्देश्य से विश्वकर्मा समाज के कारीगरों के बीच लेथ मशीन का वितरण किया गया है. मौके पर गिरिडीह जिप उपाध्यक्ष छोटेलाल यादव, भाजपा नेता देवनाथ राणा, परमेश्वर मोदी, आशीष कुमार उर्फ बॉर्डर, विश्वकर्मा समाज के प्रखंड अध्यक्ष दुर्गा राणा, सुखदेव राणा, अजीत शर्मा समेत बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित थे.

यह भी पढ़ें:गिरिडीह के जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान की बदलेगी सूरत, 6 करोड़ की लागत से बनेगा भवन

यह भी पढ़ें:गिरिडीह के बगोदर में विश्वकर्मा समाज का सम्मेलन, 18 फरवरी को रांची में अधिकार रैली का आयोजन

यह भी पढ़ें:पाकुड़ में मेला सह कृषि प्रदर्शनी में उमड़ी लोगों की भीड़, उत्कृष्ट किसान हुए सम्मानित

ABOUT THE AUTHOR

...view details