रांची: झारखंड में विधानसभा चुनाव का पहला चरण शांतिपूर्ण संपन्न होने से चुनाव आयोग ने राहत की सांस ली है. इस चरण में राज्य की 43 विधानसभा सीटों पर मतदान संपन्न कराए गए हैं.
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने देर शाम मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा कि मतदान प्रतिशत अंतिम रुप से गुरुवार दोपहर तक आएगा. चुनाव आयोग के ऐप पर मतदान प्रतिशत स्ट्रांग रुम में जैसे-जैसे ईवीएम जमा होगा वैसे वैसे अपडेट होता जाएगा.
उन्होंने कहा कि पहला चरण को संपन्न कराना बेहद ही चुनौतीपूर्ण था. जिसमें कई ऐसे क्षेत्र में ऐसे मतदान केन्द्र थे जो घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र में थे. हालांकि चाईबासा जैसे नक्सल प्रभावित क्षेत्र में नक्सलियों ने जाल जरूर बिछा रखे थे मगर पुलिस प्रशासन के सामने उनकी नहीं चली. इसी क्रम में छोटा नागदा थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने रास्ते में पेड़ गिराकर आईडी लगाया था जिसे समय रहते डिफ्यूज कर दिया गया.
केंद्रीय बलों की 600 कंपनी के अलावा हजारों आर्म्स फोर्स के जवान थे तैनात- होमकर
राज्य के 15 जिलों में स्थित 43 विधानसभा क्षेत्रों में हुए पहले चरण के मतदान में नक्सली गतिविधि से संबंधित 2249 बूथ ऐसे थे जो क्रिटिकल थे. आयोग के द्वारा कुल 15 हजार 334 मतदान केंद्रों में से 7851 बूथों को क्रिटिकल घोषित किया गया था. जहां पूरी तरह से केन्द्रीय बलों की प्रतिनियुक्ति की गई थी.
पुलिस नोडल पदाधिकारी एवी होमकर ने जानकारी देते हुए कहा कि नक्सल सेंसिटिविटी को देखते हो आज के मतदान में केंद्रीय बलों की 600 कंपनियां प्रतिनियुक्ति की गई थी. इसके अलावे झारखंड पुलिस की जो आर्म्स पुलिस है उसकी 60 कंपनियां प्रतिनियुक्त की गई थी, स्टेट आर्म्ड फोर्स है वह करीब 15291 की संख्या में प्रतिनियुक्त की गई थी. इसके अलावा होमगार्ड भी करीब 14000 की संख्या में विभिन्न जिलों में तैनात किए गए थे.
उन्होंने कहा कि इस चुनाव में एक बड़ा चैलेंज शैडो एरिया को लेकर था जिसमें की कम्युनिकेशन ब्लैकआउट रहता है. कम्युनिकेशन नहीं हो सकता है वैसे हमारे यहां लगभग 286 बूथ थे जिनके लिए हमें विशेष व्यवस्था की गयी थी. उसके लिए हम लोगों ने कम्युनिकेशन की अलग से व्यवस्था भी रखी ताकि उनसे लगातार संपर्क बना रहे और जो भी वहां की गतिविधि है उसको हमलोग मॉनिटर कर सके.
उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान आज लातेहार में एक एक्सिडेंटल फायर हुआ था. जिसमें एक सीआरपीएफ के कांस्टेबल संतोष यादव गोली लगने से जख्मी हुए थे. संतोष यादव को हाथ में गोली लगी है और उसे रांची से दिल्ली एयर एम्बुलेंस से भेजा गया. फिलहाल ऑपरेशन के बाद खतरा से बाहर घायल जवान है और घटना की जांच की जा रही है.
इसे भी पढ़ें- Jharkhand Election 2024: राजधानी में शांतिपूर्ण मतदान संपन्न, नक्सल इलाकों में रूरल एसपी ने AK-47 के साथ संभाला मोर्चा
इसे भी पढ़ें- Jharkhand Assembly Election 2024: धोनी ने निभाया नागरिक होने का कर्तव्य, परिवार संग किया मतदान
इसे भी पढ़ें- Jharkhand Election 2024: लातेहार में मतदान को लेकर जबरदस्त उत्साह, घंटों लाइन में खड़े होकर ग्रामीणों ने किया मतदान