ETV Bharat / bharat

बांग्लादेशी घुसपैठ मामले में ईडी ने दो बांग्लादेशी सहित चार को किया गिरफ्तार, कोलकाता से हुई सभी की गिरफ्तारी - ED ARRESTS FOUR PEOPLE

बांग्लादेशी घुसपैठ मामले में ईडी ने दो बांग्लादेशी सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है. ईडी ने इसकी जानकारी प्रेस रिलीज जारी कर दी है.

ED ARRESTS FOUR PEOPLE
प्रतीकात्मक तस्वीर (IANS)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 13, 2024, 10:50 PM IST

रांची: बांग्लादेशी घुसपैठियों को बार्डर पार कराकर और फर्जी नागरिकता के कागजात तैयार कराकर भारत में लाने की साजिश के खुलासे के बाद दूसरे दिन भी ईडी ने बड़ी कार्रवाई की है, ईडी ने दो बांग्लादेशी नागरिकों सहित चार को गिरफ्तार किया है.

ईडी ने चार को किया गिरफ्तार

मंगलवार को ईडी ने झारखंड और बंगाल के 17 ठिकानों पर एक साथ रेड मार कर फर्जी पासपोर्ट, वोटर आईडी, आधार की बरामद करने के बाद बुधवार को दो बांग्लादेशी नागरिकों सहित चार को गिरफ्तार किया है. ईडी के द्वारा जारी किए गए प्रेस रिलीज में यह बताया गया है कि ईडी रांची टीम के द्वारा रोनी मंडल और समीर चौधरी (दोनों बांग्लादेश के रहने वाले) के साथ में पिंटू हलदर और पिंकू बासु मुखर्जी को गिरफ्तार किया है. सभी को कोलकाता से गिरफ्तार किया गया है.
ईडी के अनुसार सभी इलीगल कागजात के आधार पर मानव तस्करी किया करते थे.



मंगलवार को ईडी ने किया था रेड

बांग्लादेशी घुसपैठियों को बोर्डर पार करा अवैध रूप से भारत मे लाने वालो के खिलाफ मंगलवार को ईडी की रांची यूनिट ने बड़ी कारवाई की थी. मंगलवार की सुबह सात बजे से ईडी की टीम ने झारखंड, बंगाल के 17 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की, रांची में ईडी ने उन सभी होटलों में रेड डाला जहां-जहां से बांग्लादेशी लड़कियों की पूर्व में बरामदगी हुई थी. रांची के बरियातू स्थित होटल स्काइ लाइन, बाली रिसोर्ट, होटल संचालक शैलेंद्र कुमार के लालू खटाल, माला एन्क्लेव रोड स्थित आवास में छापेमारी की जहाँ से कई तरह की जानकारियां ईडी के द्वारा जुटाई गई थी.

पाकुड़ में अल्ताफ मंकर के यहां रेड

झारखंड के पाकुड़ में ईडी ने अल्ताफ मंकर नाम के व्यक्ति के यहां छापेमारी भी की थी. अल्ताफ के पाकुड़ आवास से भी पैसे बरामदगी की सूचना है, जिसके बाद बैंक से नोट गिनने वाली मशीन ईडी के अधिकारियों ने मंगवाई गई थी.

क्या क्या हुआ था बरामद

ईडी रांची टीम की छापेमारी में बांग्लादेश की सीमा पर बसे वनगांव से ईडी ने एक सेंटर से बांग्लादेशियों के लिए फर्जी दस्तावेज तैयार किए जाने के साक्ष्य बरामद किए हैं. वहां फर्जी तरीके से बनाए गए पासपोर्ट, वोटर आईडी और आधार कार्ड बड़े पैमाने पर बरामद किए गए हैं. ईडी की टीम को पिस्टल और जिंदा कारतूस भी मौके से मिले हैं. ईडी सूत्रों के मुताबिक, जिस सेंटर से फर्जी पासपोर्ट, वोटर आईडी, आधार की बरामदगी हुई है, आशंका जाहिर की जा रही है कि वहां से बीते एक साल में हजार से अधिक युवतियों व घुसपैठियों के कागजात बनाए गए हैं.

जांच में खुलासा, शैलेंद्र के मोबाइल में कई बांग्लादेशियों के नंबर

ईडी ने शैलेंद्र प्रसाद के मोबाइल में बांग्लादेशियों से जुड़े साक्ष्य बरामद किए हैं. बांग्लादेश की कई युवतियों और बांग्लादेश के कई निवासियों के नंबर शैलेंद्र के मोबाइल से मिले हैं. इन मोबाइल नंबरों से लगातार बातचीत का खुलासा ईडी की जांच में हुआ है. ईडी ने जून 2024 में रांची के बरियातू थाने में दर्ज केस के आधार पर बांग्लादेशी घुसपैठ से जुड़ा केस दर्ज किया था. इसके बाद इस मामले में दर्जनों मोबाइल नंबरों को ईडी ने रडार पर रखा था. ईडी के रडार पर आने के बाद अल्ताफ को भी एजेंसी ने लंबे समय से सर्विलांस पर रखा था.

ये भी पढ़ें:

प.बंगाल और झारखंड में कई ठिकानो पर ईडी की छापेमारी, बांग्लादेशी घुसपैठ के खिलाफ कार्रवाई

रांची में एक बड़े अधिकारी के आवास पर छापेमारी, छत्तीसगढ़ शराब घोटाले से जुड़ा है मामला

रांची: बांग्लादेशी घुसपैठियों को बार्डर पार कराकर और फर्जी नागरिकता के कागजात तैयार कराकर भारत में लाने की साजिश के खुलासे के बाद दूसरे दिन भी ईडी ने बड़ी कार्रवाई की है, ईडी ने दो बांग्लादेशी नागरिकों सहित चार को गिरफ्तार किया है.

ईडी ने चार को किया गिरफ्तार

मंगलवार को ईडी ने झारखंड और बंगाल के 17 ठिकानों पर एक साथ रेड मार कर फर्जी पासपोर्ट, वोटर आईडी, आधार की बरामद करने के बाद बुधवार को दो बांग्लादेशी नागरिकों सहित चार को गिरफ्तार किया है. ईडी के द्वारा जारी किए गए प्रेस रिलीज में यह बताया गया है कि ईडी रांची टीम के द्वारा रोनी मंडल और समीर चौधरी (दोनों बांग्लादेश के रहने वाले) के साथ में पिंटू हलदर और पिंकू बासु मुखर्जी को गिरफ्तार किया है. सभी को कोलकाता से गिरफ्तार किया गया है.
ईडी के अनुसार सभी इलीगल कागजात के आधार पर मानव तस्करी किया करते थे.



मंगलवार को ईडी ने किया था रेड

बांग्लादेशी घुसपैठियों को बोर्डर पार करा अवैध रूप से भारत मे लाने वालो के खिलाफ मंगलवार को ईडी की रांची यूनिट ने बड़ी कारवाई की थी. मंगलवार की सुबह सात बजे से ईडी की टीम ने झारखंड, बंगाल के 17 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की, रांची में ईडी ने उन सभी होटलों में रेड डाला जहां-जहां से बांग्लादेशी लड़कियों की पूर्व में बरामदगी हुई थी. रांची के बरियातू स्थित होटल स्काइ लाइन, बाली रिसोर्ट, होटल संचालक शैलेंद्र कुमार के लालू खटाल, माला एन्क्लेव रोड स्थित आवास में छापेमारी की जहाँ से कई तरह की जानकारियां ईडी के द्वारा जुटाई गई थी.

पाकुड़ में अल्ताफ मंकर के यहां रेड

झारखंड के पाकुड़ में ईडी ने अल्ताफ मंकर नाम के व्यक्ति के यहां छापेमारी भी की थी. अल्ताफ के पाकुड़ आवास से भी पैसे बरामदगी की सूचना है, जिसके बाद बैंक से नोट गिनने वाली मशीन ईडी के अधिकारियों ने मंगवाई गई थी.

क्या क्या हुआ था बरामद

ईडी रांची टीम की छापेमारी में बांग्लादेश की सीमा पर बसे वनगांव से ईडी ने एक सेंटर से बांग्लादेशियों के लिए फर्जी दस्तावेज तैयार किए जाने के साक्ष्य बरामद किए हैं. वहां फर्जी तरीके से बनाए गए पासपोर्ट, वोटर आईडी और आधार कार्ड बड़े पैमाने पर बरामद किए गए हैं. ईडी की टीम को पिस्टल और जिंदा कारतूस भी मौके से मिले हैं. ईडी सूत्रों के मुताबिक, जिस सेंटर से फर्जी पासपोर्ट, वोटर आईडी, आधार की बरामदगी हुई है, आशंका जाहिर की जा रही है कि वहां से बीते एक साल में हजार से अधिक युवतियों व घुसपैठियों के कागजात बनाए गए हैं.

जांच में खुलासा, शैलेंद्र के मोबाइल में कई बांग्लादेशियों के नंबर

ईडी ने शैलेंद्र प्रसाद के मोबाइल में बांग्लादेशियों से जुड़े साक्ष्य बरामद किए हैं. बांग्लादेश की कई युवतियों और बांग्लादेश के कई निवासियों के नंबर शैलेंद्र के मोबाइल से मिले हैं. इन मोबाइल नंबरों से लगातार बातचीत का खुलासा ईडी की जांच में हुआ है. ईडी ने जून 2024 में रांची के बरियातू थाने में दर्ज केस के आधार पर बांग्लादेशी घुसपैठ से जुड़ा केस दर्ज किया था. इसके बाद इस मामले में दर्जनों मोबाइल नंबरों को ईडी ने रडार पर रखा था. ईडी के रडार पर आने के बाद अल्ताफ को भी एजेंसी ने लंबे समय से सर्विलांस पर रखा था.

ये भी पढ़ें:

प.बंगाल और झारखंड में कई ठिकानो पर ईडी की छापेमारी, बांग्लादेशी घुसपैठ के खिलाफ कार्रवाई

रांची में एक बड़े अधिकारी के आवास पर छापेमारी, छत्तीसगढ़ शराब घोटाले से जुड़ा है मामला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.