उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

KGMU की महिला रेजिडेंट डॉक्टर हॉस्टल की छत से कूदी, नौकरी से असंतुष्ट होकर किया आत्महत्या का प्रयास - KING GEORGE MEDICAL UNIVERSITY

कानपुर की रहने वाली रेजिडेंट डॉक्टर की गंभीर हालत में ट्रामा सेंटर में वेंटिलेटर पर चल रहा इलाज, पुलिस के अधिकारी कर रहे जांच

किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी
किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 14, 2025, 4:56 PM IST

लखनऊ: किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) की रेजिडेंट डाक्टर ने मंगलवार को गर्ल्स हॉस्टल की छत से छलांग लगा दी. छात्रा को आनन-फानन में ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि नौकरी के प्रेसर में डॉक्टर ने आत्महत्या का प्रयास किया है. फिलहाल डॉक्टर की हालत नाजुक बनी हुई है.

जानकारी के मुताबिक, जानकारी के मुताबिक, कानपुर की रहने वाली प्रकृति वासवानी KGMU के मेडिसिन की छात्रा है. प्रकृति गर्ल्स हॉस्टल में कमरा नंबर 206 में रहती है. केजीएमयू के क्वीन मैरी हॉस्पिटल के बगल में स्थित मेडिसिन डिपार्टमेंट के JR -1 हॉस्टल बिल्डिंगकी छठी बिल्डिंग से रेजिडेंट डॉक्टर कूद गई. चपरासी ने देखा तो डॉक्टर को ट्रामा सेंटर पहुंचाया गया. गगंभीर रूप से घायल रेजिडेंट छात्रा को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है. डॉक्टर की हालत नाजुक बनी हुई है और वेंटिलेटर सपोर्ट पर है. सूचना पर पुलिस व अफसर मौके पर पहुंच जाच पड़ताल कर रहे है.

डीसीपी पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि प्रकृति वासवानी मूल रूप से 122/502 ए सिंधी कॉलोनी शास्त्री नगर हंस नगर कानपुर नगर की मूल निवासी है. जोकि गांधीवार्ड जनरल मेडिसिन में पढ़ाई करती है. प्रकृति रेजिडेंस हॉस्टल के छत से कूद करके आत्महत्या करने का प्रयास किया है. जिनका इलाज केजीएमयू ट्रामा सेंटर में चल रहा है. प्रथमदृष्टया जानकारी हुई कि नौकरी से असंतुष्ट होकर आत्महत्या करने का प्रयास किया है.

KGMU के प्रवक्ता डॉ. सुधीर सिंह ने बताया कि मेडिसिन की जूनियर रेजिडेंट प्रकृति वासवानी सुबह साढ़े 9 बजे गंभीर चोटिल हालत में नीचे गिरी पड़ी थी. रेजिडेंट डॉक्टर की दोनों कुल्हे की हड्डी में फ्रैक्चर बताया गया है और उसे वेंटिलेटर सपोर्ट दिया गया है. इलाज ट्रॉमा सेंटर के क्रिटिकल केयर मेडिसिन विभाग में चल रहा है, अभी हालत नाजुक बनी हुई.

इसे भी पढ़ें-लखनऊ में IAS की तैयारी कर रहे युवक ने आत्महत्या का किया प्रयास, हालत गंभीर

ABOUT THE AUTHOR

...view details