कोंडागांव : जिला प्रशासन ने केशकाल घाटी में यातायात सुगम बनाने के लिए 15 दिनों का मेगा बंद घोषित किया है. यह मेगा ब्लॉक 10 नवंबर से 25 नवंबर तक लागू रहेगा. इस दौरान रायपुर से जगदलपुर आने जाने वाले छोटी वाहनों जैसे- कार, बाइक को ही केशकाल घाटी के वने वे हाइवे से आवागमन की अनुमति होगी.
केशकाल घाटी में 15 दिन का मेगा ब्लॉक, केवल इन गाड़ियों को जाने की अनुमति
केशकाल घाटी में यातायात सुगम बनाने के लिए 15 दिनों का मेगा बंद घोषित किया है.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Nov 10, 2024, 10:29 AM IST
|Updated : Nov 10, 2024, 12:58 PM IST
केशकाल घाटी मार्ग का नवीनीकरण : केशकाल घाटी में आए दिन लगने वाले जाम से निजात पाने के लिए जिला प्रशासन ने इस मेगा बंद को जरूरी बताया है. केशकाल घाटी के 6 मोड़ों पर 19 करोड़ 61 लाख की लागत से नवीनीकरण कार्य किया जाएगा, जिसमें कांक्रीटिंग और डामरीकरण शामिल है. इस दौरान रायपुर से जगदलपुर आने जाने वाले कार, बाइक को ही केशकाल घाटी से आवागमन की अनुमति होगी. उन्हें बटराली, गोबरहीन , गढ़धनोरा, रांधा, उपरमूरवेंड, मुरनार होते हुए कांकेर और धमतरी से रायपुर जाना होगा.
मालवाहक और भारी वाहनों के लिए नया रूट : मालवाहक और भारी वाहनों के लिए भी विश्रामपुरी चौक से अन्य वैकल्पिक मार्ग निर्धारित किए गए हैं. रायपुर और राजनांदगांव से आने वाले भारी वाहन अब रायपुर, धमतरी, कांकेर, भानुप्रतापपुर, अंतागढ़, नारायणपुर, कोंडागांव के रास्ते से गुजरेंगे.
कोंडागांव जिला प्रशासन का दावा है कि इस मेगा बंद के बाद केशकाल घाटी में जाम की समस्या का स्थायी समाधान हो जाएगा. इस 15 दिनों के मेगा बंद के दौरान केशकाल घाटी के सभी 6 प्रमुख मोड़ों पर सड़क की मरम्मत कर मार्ग को सुचारू और सुरक्षित बनाया जाएगा, जिससे भविष्य में यातायात निर्बाध रूप से जारी रह सके.