भरतपुर. केंद्रीय विद्यालय संगठन ने सत्र 2024-25 की नई गाइडलाइन जारी कर दी है. केंद्रीय विद्यालयों में पहली कक्षा में प्रवेश के लिए 1 अप्रैल से ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. ऑनलाइन पंजीकरण की अंतिम तिथि 15 अप्रैल निर्धारित की गई है. साथ ही बालवाटिका (प्रथम, द्वितीय व तृतीय) में प्रवेश के लिए चयनित केंद्रीय विद्यालयों में ऑफलाइन पंजीकरण भी 1 अप्रैल से शुरू हो जाएगा.
केंद्रीय विद्यालय भरतपुर के प्रिंसिपल अतुल व्यास ने बताया कि केंद्रीय विद्यालय संगठन की नई गाइडलाइन के अनुसार प्रथम कक्षा में प्रवेश के लिए 1 अप्रैल से 15 अप्रैल तक ऑनलाइन पंजीकरण कराया जा सकेगा. वहीं, चयनित केंद्रीय विद्यालयों में बालवाटिका प्रथम, द्वितीय व तृतीय के लिए ऑफलाइन पंजीकरण भी 1 अप्रैल से 15 अप्रैल तक कराया जा सकेगा.
पढ़ें:पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से पहले राजस्थान के मौसम में बदलाव, गर्म हवाओं से प्रदेशवासियों को मिलेगी राहत
सभी पंजीकृत विद्यार्थियों की चयनित और प्रतीक्षित अंतिम सूची 19 अप्रैल को जारी होगी. इसी तरह दूसरी सूची 29 अप्रैल और तीसरी सूची 8 मई को जारी की जाएगी. दूसरी और अन्य कक्षाओं का ऑफलाइन पंजीकरण (11वी कक्षा के अलावा) कक्षा विशेष में रिक्तियां होने पर 1 अप्रैल से 10 अप्रैल तक कराया जा सकेगा. इन कक्षाओं की सूची 15 अप्रैल को जारी की जाएगी. कक्षा दूसरी व अन्य कक्षाओं में प्रवेश 16 अप्रैल से 29 अप्रैल तक दिया जाएगा.
ऐसे करा सकते हैं पंजीकरण: प्रथम कक्षा के लिए केंद्रीय विद्यालय संगठन की आधिकारिक वेबसाइट kvsonlineadmission.kvs.gov.in पर पंजीकरण कराया जा सकता है. पंजीकरण के लिए बच्चों का नगर पालिका, नगर निगम, पंचायत आदि द्वारा जारी किया गया जन्म प्रमाण पत्र लगाना होगा.