दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

स्ट्रीट वेंडर्स के लिए दिल्ली सरकार का बड़ा ऐलान, दुकान लगाने के लिए अब सरकारी देगी जगह - del govt give area to Street vender

Big announcement for Street venders: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवल ने चुनाव से पहले स्ट्रीट वेंडर्स को बड़ा तोहफा दिया है. दिल्ली सरकार अब सारे रहेड़ी पटरी वालों को दुकान लगाने के लिए जगह देगी, जिससे वह सम्मानजनक तरीके से अपना दुकानें चला सकेंगे और पुलिस या नगर निगम की कमेटी उन्हें परेशान नहीं करेगी.

दिल्ली सरकार ने चुनाव से पहले स्ट्रीट वेंडर को दी बड़ी सौगात
दिल्ली सरकार ने चुनाव से पहले स्ट्रीट वेंडर को दी बड़ी सौगात

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Mar 16, 2024, 2:35 PM IST

नई दिल्लीःलोकसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवल ने स्ट्रीट वेंडर्स (रहेड़ी पटरी वालों ) को बड़ी राहत दी है. दिल्ली सरकार की ओर से दिल्ली में स्ट्रीट वेंडर्स (रहेड़ी पटरी वालों )को दुकान लगाने के लिए जगह दी जाएगी, जिससे वह सम्मानजनक तरीके से अपनी रोजी रोटी चला सके. पुलिस या नगर निगम की कमेटी उन्हें परेशान नहीं करेगी.

सीएम केजरीवाल ने एक्स पर जारी किया वीडियो संदेश

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार दोपहर ट्विटर यानी एक्स पर एक वीडियो संदेश डालकर कहा कि 'जब से दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी है तब से एक के बाद एक बड़े निर्णय लिये जा रहे हैं. बहुत सारे काम कर कई चीजों को ठीक किया गया है. अब एक और बड़ा निर्णय नगर निगम ने लिया है. दिल्ली के सभी रेहड़ी पटरी वालों के लिए खुशखबरी है. हम समझते हैं कि सड़क के किनारे रेहड़ी पटरी लगाकर काम करना कितना मुश्किल होता है. कभी पुलिस परेशान करती है तो कभी कमेटी या अधिकारी आकर परेशान करते हैं. हम चाहते हैं कि उन्हें इन परेशानियों से छुटकारा मिले. वह इज्जत के साथ अपनी दुकान लगाकर अपना काम कर सकें'

'रेहड़ी पटरी पर दुकान लगाने वाले लोग भी हमारे भाई बहन हैं. लेकिन वह बेहद गरीब परिवारों से आते हैं. जो अपना घर चलाने के लिए छोटा मोटा काम धंधा करने के लिए मजबूर हैं. इन लोगों को अच्छी व्यवस्था देना हमारी जिम्मेदारी है जिससे कि वह भी अपने परिवार का भरण पोषण अच्छे से कर सकें.'

रेहड़ी पटरी वालों का होगा सर्वे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमने निर्णय लिया है कि हम ऐसी सभी दुकानों का सर्वे कराएंगे, जहां-जहां रेहड़ी पटरी हैं. उनका सर्वे कराएंगे, जिसमें यह पता लगाया जाएगा कि किस एरिया में कितनी दुकानें हैं. कौन कहां बैठता है. किस तरह की दुकानें लगती हैं. इसके बाद हम उनके लिए सम्मानजनक तरीके से दुकान लगाने का इंतजाम करेंगे. इस सर्वे में कुछ महीने लगेंगे. फिर वह अपनी दुकान चला सकेंगे. उनसे कोई रिश्वत नहीं मांग सकेगा, पुलिस, कमेटी या अफसर उन्हें परेशान नहीं करेेंगे.

यातायात नहीं होगा प्रभावित
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि रेहड़ी पटरी वालों के लिए इस तरह से इंतजाम किया जाएगा कि यातायात प्रभावित भी न हो और वह दुकान भी चला सकें. रेहड़ी पटरी वालों के बिना हमारा घर नहीं चल सकता है क्योंकि सब्जी से लेकर घर के अन्य छोटे बड़े सामान रेहड़ी पटरी वालों से आम तौर पर खरीदे जाते हैं. हम उनके साथ मिलकर उनके लिए भी और आम पब्लिक के लिए भी सहूलियत के अनुसार अच्छी व्यवस्था बनाएंगे.

ये भी पढ़ें :स्ट्रीट वेंडर भारत के आर्थिक विकास का अहम हिस्सा: केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी

इस फैसले से मिल सकता है बड़ा चुनावी लाभ
दिल्ली में बहुत बड़ी संख्या में रेहड़ी पटरी वाले हैं. जो सड़क पर दुकान लगाकर परिवार पाल रहे हैं. लेकिन कमेटी वाले अक्सर आते हैं और उनकी दुकानें तोड़ देते हैं. कई बार सामान तक उठा ले जाते हैं. इससे रेहड़ी पटरी वालों में एमसीडी और दिल्ली सरकार के प्रति रोष रहता है. लेकिन मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में इन रेहड़ी पटरी वालों को जगह देकर बड़ा चुनावी दांव खेला है. दिल्ली सरकार के इस फैसले से रेहड़ी पटरी वालों को सहूलियत मिलेगी. इससे बड़ा वोट बैंक भी आम आदमी पार्टी के पक्ष में आ सकता है.

ये भी पढ़ें :पीएम स्वनिधि योजना को लेकर स्ट्रीट वेंडर्स बोले - 'हमारी जिंदगी बदल गई'

ABOUT THE AUTHOR

...view details