नई दिल्ली: दिल्ली के पर्यावरण एवं विकास मंत्री गोपाल राय की अगुवाई में शुक्रवार को राजधानी के गांवों में विकास कार्यों के मद्देनजर नांगलोई जाट विधानसभा में "विकास सभा" का आयोजन किया. इस दौरान विकास मंत्री गोपाल राय ने बताया कि दिल्ली के गांवों के विकास के लिए इस साल सरकार ने 900 करोड़ रुपए का बजट रखा है. इसके तहत दिल्ली के सभी गांवों में बेहतर सुख सुविधाएं उपलब्ध कराने का कार्य किया जा रहा है. साथ ही साथ सड़कों, नालियों, जल निकाय, सामुदायिक केंद्र, पार्क, शमशान, खेल मैदान आदि से जुड़े विकास कार्य किए जा रहे हैं.
उन्होंने बताया कि 13 करोड़ रुपयों से नांगलोई जाट विधानसभा के गांवों में विकास कार्य किया जा रहा है. दिल्ली में हरित क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए 11 जुलाई से वृक्षारोपण और पौधा वितरण का अभियान शुरू किया गया है. इसी तहत नांगलोई जाट विधानसभा में लोगों के बीच "विकास सभा" के दौरान पौधे का वितरण किया गया.
उन्होंने बताया कि इस साल सात लाख 74 हजार से ज्यादा निःशुल्क पौधे वितरित किए जाएंगे. वृक्षारोपण अभियान के तहत इस साल 64 लाख से ज्यादा पौधे लगाने/वितरण का लक्ष्य तय किया गया है, जिसे सभी हरित एजेंसी सहयोग से पूरा किया जाएगा. अभियान के दौरान निःशुल्क औषधीय पौधों के वितरण का कार्य शुरू किया गया है. दिल्ली की सरकारी नर्सरियो से निःशुल्क औषधीय पौधे बांटे जा रहे हैं, ताकि लोग अपने-अपने घरों में वृक्षरोपण कर दिल्ली के हरित क्षेत्र को बढ़ावा देने में सहभागिता दे सकेंगे.