लखनऊ :सर्दियों में लोग ठंड से बचाव के लिए अंगीठी या अलाव जलाते हैं या फिर इलेक्ट्रिक रूम हीटर और ब्लोअर का इस्तेमाल करते हैं. बंद कमरे में इन चीजों को रखने से कई तरह की परेशानियां होती हैं. विशेषज्ञों के मुताबिक, बंद कमरे में कभी भी आग जलाकर या ब्लोअर या फिर रूम हीटर नहीं रखना चाहिए. क्योंकि, कमरे में मौजूद ऑक्सीजन लेवल कम हो जाता है. इसके कारण कमरे में मौजूद व्यक्ति का दम घुटने लगता है और वह बेहोश हो जाता है. अगर रातभर यह चलता रहा तो ऑक्सीजन की कमी के कारण दम घुटने से व्यक्ति की मौत भी हो सकती है.
बीते दिनों कानपुर में बंद कमरे में अंगीठी जलाकर रखकर सोने से तीन लोगों की मौत हो गई थी. कमरे में अंगीठी जल रही थी और चारों ओर धुआं फैला था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण दम घुटने से आया है. सिविल अस्पताल के वरिष्ठ फिजीशियन डॉ. एस देव ने बताया कि अंगीठी व ब्लोअर को बंद कमरे में अधिक समय तक नहीं रखना चाहिए. इसे जलाने से कमरे में मौजूद ऑक्सीजन जलती है. ऐसे में कमरा बंद कर उसमें हीटर जलाने से ऑक्सीजन जलने पर वहां बैठे या सोए व्यक्ति का दम घुट सकता है. हालांकि, दुकानदार कुछ रूम हीटरों में ऑक्सीजन नहीं जलने का दावा करते हैं. लेकिन, ऑक्सीजन की कुछ मात्रा तो जलने के उपयोग में आती ही है. इस कारण रूम हीटर को बंद कमरे में चलाकर न तो बैठना चाहिए और न सोना चाहिए.
डॉ. एस देव के मुताबिक, आंखों को हेल्दी रखने के लिए उनमें नमी होना बहुत जरूरी है. लेकिन, कन्वेंशन हीटर, हैलोजन हीटर, ब्लोअर से निकलने वाली शुष्क हवा आंखों की नमी को सोख लेती है. इससे आंखों में खुजली, जलन, लालिमा, इरिटेशन की समस्या होती है. साथ ही संक्रमण होने की आशंका होती है. बार-बार हाथों से आंखों को स्पर्श करने से कंजक्टिवाइटिस की समस्या हो सकती है. अगर आप अस्थमा या सांस से जुड़ी किसी समस्या से ग्रसित हैं तो आपको हीटर का ज्यादा इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. हीटर हवा को ड्राई कर देता है. साथ ही इससे हानिकारक गैस भी निकालती है जो शरीर के अन्य अंगों के लिए भी नुकसानदायक होती है. इससे सांस लेने में परेशानी हो सकती है. इसके अलावा हीटर की शुष्क हवा की वजह से गला बार बार सूखता है और विंड पाइप में इरिटेशन, फेफड़ों में ड्राईनेस और खुजली की समस्या हो सकती है. फेफड़ों में हीटर की हवा जाने से कफ बनने की परेशानी हो सकती है.