उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

केदारनाथ धाम में भारी बर्फबारी से पुनर्निर्माण कार्य बंद, लौटने लगे मजदूर - HEAVY SNOWFALL IN KEDARNATH

केदारनाथ धाम में लगातार बर्फबारी का दौर जारी है. साथ ही धाम में पुनर्निर्माण कार्य रोक दिए गए हैं.

Kedarnath reconstruction work
केदारनाथ धाम में बर्फबारी से पुनर्निर्माण कार्य ठप (Photo-ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 3, 2025, 10:32 AM IST

रुद्रप्रयाग: विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ धाम में चल रहे पुनर्निर्माण में भारी बर्फबारी होने के कारण फिलहाल रोक दिये गये हैं. धाम में लगभग तीन फीट तक बर्फ जमी हुई है. जिस कारण अभी धाम में कार्य हो पाने संभव नहीं हैं. साथ ही बर्फबारी के कारण धाम में ठंड भी अत्यधिक पड़ रही है. यहां लगातार अब रुक-रुककर बर्फबारी हो रही है. कार्य में जुटे मजदूर भी वापस लौट चुके हैं. कुछ मजदूर जो धाम में मौजूद हैं, वो भी एक-दो दिन में वापस लौट आ जाएंगे.

दरअसल, केदारनाथ धाम के कपाट बंद होने के बाद भी धाम में पुनर्निर्माण कार्य जारी थे, लेकिन लगातार हो रही बर्फबारी के कारण कार्य फिलहाल बंद हो गये हैं. धाम में करीब तीन फीट से अधिक बर्फ जमी हुई है. जबकि लगातार रूक-रूक कर बर्फबारी का दौर जारी है. बर्फबारी और भारी ठंड के बीच कार्य हो पाना संभव नहीं हैं. ऐसे में फिलहाल पुनर्निर्माण कार्य बंद कर दिये गये हैं. धाम में मौजूद मजदूर भी वापस लौट आये हैं. जो मजदूर वहां हैं, वह एक-दो दिन के भीतर लौट आएंगे.

बर्फबारी से केदारनाथ धाम में पुनर्निर्माण कार्य ठप (Video-ETV Bharat)

धाम में सरस्वती नदी पर 54 मीटर का पुल भी बनकर तैयार हो गया है. जबकि मंदिर समिति और पुलिस के भवन बन गये हैं. दोबारा मौसम साफ होने पर धाम में सीवर लाइन बिछाने, तीर्थ पुरोहितों के घर, चिकित्सालय आदि कार्य शुरू किए जाएंगे. डीडीएम गुप्तकाशी के अधिशासी अभियंता विनय झिंक्वाण ने कहा कि अत्यधिक बर्फबारी के कारण धाम में चल रहे कार्य फिलहाल बंद कर दिये गये हैं और मजदूर भी लौट आएं हैं. अब मार्च अंतिम या अप्रैल प्रथम सप्ताह में दोबारा से कार्य शुरू होने की उम्मीद है.
पढ़ें-उत्तराखंड में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, बारिश और बर्फबारी का अंदेशा, रहिए अलर्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details