रुद्रप्रयाग:केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव को लेकर प्रचार के आखिरी दिन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कांग्रेस प्रत्याशी पर जमकर जुबानी हमले किए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को क्षेत्र के विकास से कोई सरोकार नहीं है. मेरे सीएम बनने के बाद वह कभी भी क्षेत्र से जुड़े किसी कार्य के लिए मेरे पास नहीं आए. उन्होंने कहा कि केदारनाथ विस को तीर्थाटन का प्रमुख केंद्र बनाया जाएगा.
सोमवार को देश की तीसरी काशी गुप्तकाशी में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल ने वर्ष 2002 से 2012 तक विधायक रहते हुए क्षेत्र के विकास को प्राथमिकता दी. इसके बाद वर्ष 2012 से अभी तक भी वह विधायक न होने के बाद भी क्षेत्र के विकास के लिए समर्पित हैं. वह अपना दस वर्षों के विकास कार्यों का रिपोर्ट कार्ड जनता के बीच में लेकर वोट मांग रही हैं. बाबा विश्वनाथ और बाबा केदार की इस भूमि से कह रहा हूं कि मेरे सीएम बनने के बाद कांग्रेस प्रत्याशी एक बार भी किसी कार्य को लेकर मेरे पास नहीं आए. उन्हें केदारनाथ क्षेत्र के विकास कार्यों से कोई सरोकार नहीं है. उन्हें सिर्फ चुनाव में वोट से लेना-देना है.
जनता को संबोधित करते हुए सीएम धामी ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी बीते दस वर्ष से विधायक नहीं हैं. बावजूद उन्हें अपने क्षेत्र की पीड़ा है. वह (आशा नौटियाल) बीते तीन वर्षों में मेरे पास कई बार व्यक्तिगत रूप से भी क्षेत्रीय समस्याओं को लेकर पहुंची हैं. यही नहीं, जहां पर भी भेंट हुई होगी, उन्होंने केदारनाथ विस के जनहितों की बात जरूर की है. आशा नौटियाल ने विस क्षेत्र में गरीबों का ईलाज, विवाह, शिक्षा, आदि कार्यों के लिए प्रदेश सरकार से गुहार लगाई है.
सीएम ने बुलेट चलाकर युवाओं में भरा जोश:सीएम पुष्कर सिंह धामी के साथ ही उनकी पूरी टीम केदारनाथ विधानसभा में वोटरों को लुभाने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं. पिछले दिनों अगस्त्यमुनि के डिग्री कॉलेज से उन्होंने स्यालसौड़ तक बुलेट चलाकर सभी का ध्यान आकर्षित किया था. वहीं सोमवार को गुप्तकाशी में आयोजित बाइक रैली में उन्होंने फिर से बुलेट चलाकर युवाओं को एक करने काम किया. केदारनाथ विधानसभा में युवा वोटरों पर पकड़ बनाने को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ ही जिला प्रभारी मंत्री कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा पुरजोर कोशिश में जुटे हुए हैं.