उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कांग्रेस प्रत्याशी केदारनाथ के विकास कार्यों को लेकर मेरे पास कभी नहीं आए: सीएम धामी - KEDARNATH BYELECTION

केदारनाथ विधानसभा में होने वाले उपचुनाव के प्रचार का शोर थम चुका है. आखिरी दिन सीएम धामी ने गुप्तकाशी में जनसभा की.

KEDARNATH BYELECTION
कांग्रेस प्रत्याशी केदारनाथ के विकास कार्यों को लेकर मेरे पास कभी नहीं आए: सीएम धामी (PHOTO- @pushkardhami)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 18, 2024, 8:27 PM IST

Updated : Nov 18, 2024, 8:33 PM IST

रुद्रप्रयाग:केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव को लेकर प्रचार के आखिरी दिन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कांग्रेस प्रत्याशी पर जमकर जुबानी हमले किए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को क्षेत्र के विकास से कोई सरोकार नहीं है. मेरे सीएम बनने के बाद वह कभी भी क्षेत्र से जुड़े किसी कार्य के लिए मेरे पास नहीं आए. उन्होंने कहा कि केदारनाथ विस को तीर्थाटन का प्रमुख केंद्र बनाया जाएगा.

सोमवार को देश की तीसरी काशी गुप्तकाशी में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल ने वर्ष 2002 से 2012 तक विधायक रहते हुए क्षेत्र के विकास को प्राथमिकता दी. इसके बाद वर्ष 2012 से अभी तक भी वह विधायक न होने के बाद भी क्षेत्र के विकास के लिए समर्पित हैं. वह अपना दस वर्षों के विकास कार्यों का रिपोर्ट कार्ड जनता के बीच में लेकर वोट मांग रही हैं. बाबा विश्वनाथ और बाबा केदार की इस भूमि से कह रहा हूं कि मेरे सीएम बनने के बाद कांग्रेस प्रत्याशी एक बार भी किसी कार्य को लेकर मेरे पास नहीं आए. उन्हें केदारनाथ क्षेत्र के विकास कार्यों से कोई सरोकार नहीं है. उन्हें सिर्फ चुनाव में वोट से लेना-देना है.

जनता को संबोधित करते हुए सीएम धामी ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी बीते दस वर्ष से विधायक नहीं हैं. बावजूद उन्हें अपने क्षेत्र की पीड़ा है. वह (आशा नौटियाल) बीते तीन वर्षों में मेरे पास कई बार व्यक्तिगत रूप से भी क्षेत्रीय समस्याओं को लेकर पहुंची हैं. यही नहीं, जहां पर भी भेंट हुई होगी, उन्होंने केदारनाथ विस के जनहितों की बात जरूर की है. आशा नौटियाल ने विस क्षेत्र में गरीबों का ईलाज, विवाह, शिक्षा, आदि कार्यों के लिए प्रदेश सरकार से गुहार लगाई है.

सीएम ने बुलेट चलाकर युवाओं में भरा जोश:सीएम पुष्कर सिंह धामी के साथ ही उनकी पूरी टीम केदारनाथ विधानसभा में वोटरों को लुभाने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं. पिछले दिनों अगस्त्यमुनि के डिग्री कॉलेज से उन्होंने स्यालसौड़ तक बुलेट चलाकर सभी का ध्यान आकर्षित किया था. वहीं सोमवार को गुप्तकाशी में आयोजित बाइक रैली में उन्होंने फिर से बुलेट चलाकर युवाओं को एक करने काम किया. केदारनाथ विधानसभा में युवा वोटरों पर पकड़ बनाने को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ ही जिला प्रभारी मंत्री कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा पुरजोर कोशिश में जुटे हुए हैं.

सीएम धामी ने कपड़े की दुकान से खरीदा जैकेट:केदारनाथ विधानसभा चुनाव में भाजपा ने अपनी पूरी ताकत झोंकी हुई है. भाजपा इस सीट को किसी भी सूरत में जीतने को लेकर हरसंभव प्रयास कर रही है. गुप्तकाशी में आयोजित विशाल जनसभा के दौरान सीएम धामी ने रोड शो के बाद स्थानीय व्यापारियों के साथ मुलाकात की. उन्होंने एक कपड़े की दुकान में जाकर जैकेट भी खरीदा. आस-पास सीएम को देखकर स्थानीय लोगों के चेहरों पर मुस्कान देखने को मिली, जबकि वे इस तरह सीएम को अपने बीच देखकर हतप्रभ भी रह गए. सीएम का यह अंदाज व्यापारियों को खूब भाया.

सीएम ने बुलेट चलाकर युवाओं में भरा जोश (PHOTO- @pushkardhami)

अचानक गैरसैंण पहुंचे सीएम धामी:प्रचार खत्म होते ही सीएम पुष्कर सिंह धामी बिना जिला प्रशासन को बताए सीधे गैरसैंण पहुंच गए. बिना प्रोटोकॉल के सीएम धामी के गैरसैंण पहुंचने की खबर प्रशासन को लगते ही जिले के कई बड़े अफसर मुख्यलाय छोड़ गैरसैंण के लिए रवाना हुए. सीएम धामी ने गैरसैंण में स्थानीय लोगों से मुलाकात भी की.

ये भी पढ़ेंःकेदारनाथ उपचुनाव: थम गया चुनाव प्रचार का शोर, 20 नवंबर को वोटिंग, मैदान में 6 प्रत्याशी

ये भी पढ़ेंःकेदारनाथ उपचुनाव को लेकर 7 पोलिंग पार्टियां रवाना, इन दूरस्थ मतदान केंद्रों तक पहुंचने में छूट जाते हैं पसीने

Last Updated : Nov 18, 2024, 8:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details