ऊधम सिंह नगर: उत्तराखंड निकाय चुनावों के मद्देनजर पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है. चुनावों को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए बैठकें भी की जा रही हैं. उधम सिंह नगर जिले के पुलिस कप्तान ने देर रात काशीपुर कोतवाली पहुंचकर कोतवाली में अधीनस्थ अधिकारियों और पुलिस कर्मियों के साथ एक बैठक ली. इस दौरान उन्होंने निकाय चुनाव को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष तरीके से सम्पन्न कराने के लिए तैयारियों का जायजा लिया और जरूरी दिशा निर्देश दिए.
बता दें आगामी 23 जनवरी को पूरे प्रदेश में नगर निकाय चुनाव होने हैं और 25 जनवरी को मतगणना की जाएगी. पूरे प्रदेश भर में नगर निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद जहां विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के प्रत्याशियों ने कमर कस ली है तो वहीं दूसरी तरफ निकाय चुनाव को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष तरीके से संपन्न करवाने के लिए शासन प्रशासन ने भी कमर कस ली है.
उधम सिंह नगर जिले के पुलिस कप्तान मणिकांत मिश्रा ने कहा कि क्राइम, यातायात, सुरक्षा से संबंधित, पुलिस की उपस्थिति समेत अनेक बिंदुओं पर भी बात करनी थी. उन्होंने कहा कि नामांकन तथा नाम वापसी के बाद अब राजनीतिक पार्टियां चुनाव की तैयारियों में लग गई हैं तो वहीं पुलिस प्रशासन भी चुनाव को लेकर मुस्तैद है. ऐसे में बूथों को देखना और उनका सत्यापन करना अहम है. जिन जिन बूथों पर समस्या आ रही है, उनकी जानकारी भी ली गई है और चुनाव संबंधी निर्देशों के बारे में भी कर्मचारियों को बताया गया.
ये भी पढ़ें- नगर निगम चुनाव: हल्द्वानी में SP प्रत्याशी शोएब अहमद ने नामांकन लिया वापस, अब कांग्रेस-बीजेपी में सीधा मुकाबला
ये भी पढ़ें- ऋषिकेश में चार कैंडिडेट्स के बीच होगा मेयर का मुकाबला, 12 वार्डों से 14 प्रत्याशियों ने छोड़ा मैदान
ये भी पढ़ें- निकाय चुनाव में नॉमिनेशन कैंसिलेशन पर छिड़ा संग्राम, विपक्ष ने उठाए सवाल, बीजेपी ने दिया मुहतोड़ जबाव