ETV Bharat / state

उत्तरकाशी में दुर्घटनाग्रस्त हुआ पिकअप वाहन, 7 लोग घायल, 4 की हालत नाजुक - PICKUP ACCIDENT IN UTTARKASHI

उत्तरकाशी में सड़क हादसे में सात लोग घायल हो गए. जिन्हें तत्काल नजदीकी हॉस्पिटल में भर्ती किया गया.

Uttarkashi pickup accident
उत्तरकाशी में अनियंत्रित होकर पलटा वाहन (Photo-ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 3, 2025, 9:34 AM IST

Updated : Jan 3, 2025, 10:21 AM IST

उत्तरकाशी: पुरोला तहसील मुख्यालय से महज सात किमी दूरी खलाड़ी-पुजेली-मोटर मार्ग पर खलाड़ी गांव जाते समय एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर खेतों में जा गिरा. पिकअप वाहन में खलाड़ी गांव के चार ग्रामीण समेत सात मजदूर सवार थे. तत्काल सातों घायलों को 108 की मदद से उप जिला चिकित्सालय पुरोला ले जाया गया. जहां चार घायलों की गंभीर स्थित को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें हायर सेंटर देहरादून रेफर कर दिया है.

अनियंत्रित होकर खाई में गिरा पिकअप वाहन: जानकारी के अनुसार बीते सांय खलाड़ी सेब के बगीचों में मजदूरों व बगीचे का सामान ले जा रहा पिकअप वाहन यूके 07 सीबी 9015 खलाड़ी गांव के पास अनियंत्रित होकर 50 मीटर सड़क के बाहर खेतों में पलट गया. हादसे में सात लोग घायल हो गए, जिनमें से चार घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया. वाहन में नीरज (20 वर्ष) पुत्र कमला लाल, गौतम (26 वर्ष) पुत्र धन बहादुर, करण (25 वर्ष) पुत्र धन बहादुर, लोकेंद्र (32 वर्ष) पुत्र बिक्रिया व विमल (30 वर्ष) पुत्र दान बहादुर, शुभम (25 वर्ष) पुत्र बीज मतु, बबलू (28 वर्ष) पुत्र सुदरू जो सेब बगीचों में सामान लेकर जा रहे थे.

गंभीर घायलों को हायर सेंटर किया गया रेफर: घायलों में चार खलाड़ी गांव के और तीन नेपाली मजदूर हैं. सभी घायलों को ग्रामीणों ने बाहर निकाल कर 108 की मदद से उप जिला चिकित्सालय पुरोला भेजा गया. जहां सभी का उपचार किया गया. घायलों का उपचार कर रहे डॉ. अमित शर्मा ने बताया कि करण, नीरज, गौतम और शुभम की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया है. उन्होंने बताया कि अन्य लोगों का हॉस्पिटल में उपचार चल रहा है.
पढ़ें-मां पूर्णागिरि के भक्तों का वाहन दुर्घटनाग्रस्त, श्रद्धालुओं में मची चीख-पुकार

उत्तरकाशी: पुरोला तहसील मुख्यालय से महज सात किमी दूरी खलाड़ी-पुजेली-मोटर मार्ग पर खलाड़ी गांव जाते समय एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर खेतों में जा गिरा. पिकअप वाहन में खलाड़ी गांव के चार ग्रामीण समेत सात मजदूर सवार थे. तत्काल सातों घायलों को 108 की मदद से उप जिला चिकित्सालय पुरोला ले जाया गया. जहां चार घायलों की गंभीर स्थित को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें हायर सेंटर देहरादून रेफर कर दिया है.

अनियंत्रित होकर खाई में गिरा पिकअप वाहन: जानकारी के अनुसार बीते सांय खलाड़ी सेब के बगीचों में मजदूरों व बगीचे का सामान ले जा रहा पिकअप वाहन यूके 07 सीबी 9015 खलाड़ी गांव के पास अनियंत्रित होकर 50 मीटर सड़क के बाहर खेतों में पलट गया. हादसे में सात लोग घायल हो गए, जिनमें से चार घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया. वाहन में नीरज (20 वर्ष) पुत्र कमला लाल, गौतम (26 वर्ष) पुत्र धन बहादुर, करण (25 वर्ष) पुत्र धन बहादुर, लोकेंद्र (32 वर्ष) पुत्र बिक्रिया व विमल (30 वर्ष) पुत्र दान बहादुर, शुभम (25 वर्ष) पुत्र बीज मतु, बबलू (28 वर्ष) पुत्र सुदरू जो सेब बगीचों में सामान लेकर जा रहे थे.

गंभीर घायलों को हायर सेंटर किया गया रेफर: घायलों में चार खलाड़ी गांव के और तीन नेपाली मजदूर हैं. सभी घायलों को ग्रामीणों ने बाहर निकाल कर 108 की मदद से उप जिला चिकित्सालय पुरोला भेजा गया. जहां सभी का उपचार किया गया. घायलों का उपचार कर रहे डॉ. अमित शर्मा ने बताया कि करण, नीरज, गौतम और शुभम की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया है. उन्होंने बताया कि अन्य लोगों का हॉस्पिटल में उपचार चल रहा है.
पढ़ें-मां पूर्णागिरि के भक्तों का वाहन दुर्घटनाग्रस्त, श्रद्धालुओं में मची चीख-पुकार

Last Updated : Jan 3, 2025, 10:21 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.