कानपुर: कानपुर विकास प्राधिकरण (केडीए) के अफसरों ने यह तय कर लिया है, कि वह अवैध प्लाटिंग नहीं होने देंगे. जैसे ही केडीए के अफसरों को सूचना मिली कि टिकरा कल्याणपुर में बिल्डरों ने बिना लेआउट पास कराए ही करीब 10 हेक्टेयर जमीन पर बाऊंड्रीवाल करा दी है और उसके प्लाट बेचे जा रहे हैं. सोमवार को खुद प्रवर्तन प्रभारी सत शुक्ला बुलडोजर व अधीनस्थ अफसरों की टीम लेकर मौके पर पहुंचे और भारी फोर्स की मौजूदगी में बुलडोजर ने मिनटों में बाऊंड्रीवाल को ढहा दिया.
अवैध कब्जा कर प्लॉटिंग करा रहे थे बिल्डर, केडीए ने दौड़ा दिया बुलडोजर - Kda demolished illegal property
कानपुर विकास प्राधिकरण ने अवैध निर्माणों को बुलडोजर की मदद से ढहा दिया है. शहर में कुछ बिल्डर नियम का उल्लंघन कर अवैध प्लाटिंग कर रहे थे.
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Mar 11, 2024, 10:16 PM IST
कब्जामुक्त जमीनों पर आमजन को मिलेंगे प्लाट
प्रवर्तन प्रभारी सत शुक्ला ने बताया कि अब बिल्डरों के खिलाफ केडीए की ओर से एफआईआर भी कराई जाएगी. बीएपीएल कंपनी की ओर से आठ हेक्टेयर में और एएसीएल कंपनी की ओर से दो हेक्टेयर में अवैध कब्जा कर प्लाटिंग कराई जा रही थी. ऐसे में निर्माणाधीन बाउंड्रीवाल को ध्वस्त कराया गया. बताया कि शहर में केडीए की ओर से जहां-जहां जमीनों को अवैध कब्जों से मुक्ता कराया जा रहा है, उनमें आमजन के लिए प्लाट्स मुहैया कराए जाएंगे. पिछले कुछ माह में आमजन के लिए केडीए ने बर्रा समेत अन्य क्षेत्रों में भू माफिया से कब्जामुक्त कराई गई जमीनों पर प्लाट्स उपलब्ध कराए भी थे. वहीं, अभी कुछ दिनों पहले ही केडीए के अफसरों न जोन एक के अंतर्गत चेतन्य विहार योजना में कार्रवाई करते हुए 15 अवैध भूखंडों पर बुलडोजर दौड़ाया था. जबकि पिछले एक साल के अंदर केडीए के अफसर कई करोड़ रुपये की जमीनें भूमाफिया व निजी बिल्डरों से कब्जामुक्त करा चुके हैं.