जगदलपुर : छत्तीसगढ़ के बस्तर लोकसभा प्रत्याशी कवासी लखमा अपने चुटकीले बयानों की वजह से अपनी सुर्खियों में रहते हैं.एक बार फिर उनका बयान सुर्खियों में है. 27 मार्च के दिन कवासी लखमा ने अपना नामांकन भरा.इस दौरान एक बड़ी रैली का आयोजन किया गया था.इस दौरान कवासी लखमा ने कुछ ऐसा कहा जिससे सभा में मौजूद हर एक शख्स अपनी हसी नहीं रोक सका.
मांगा बहू,दे दिया दुल्हन :बुधवार 27 मार्च को लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण के मतदान के लिए जगदलपुर में नामांकन सभा का आयोजन किया गया था. इस सभा को संबोधित करते हुए कवासी लखमा ने बेहद ही मजाकिया अंदाज में टिकट मिलने की बात का जिक्र किया. कवासी लखमा ने कहा कि '' मैं तो अपने बेटे के लिए दिल्ली बहू तलाशने गया था.लेकिन कांग्रेस पार्टी ने मुझे दुल्हन सौंप दी.कवासी लखमा ने कि इस बात को जिस किसी ने सुना वो बिना खिलखिलाए ना रह सका.