छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जगदलपुर में छलका लखमा का दर्द, कहा विधानसभा चुनाव में हमें जनता ने नहीं अपनों ने हराया - Kawasi Lakhma Election campaign - KAWASI LAKHMA ELECTION CAMPAIGN

कवासी लखमा ने चिंगपाल में सभा के दौरन बताया कि आखिर क्यों विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा. लखमा ने बीजेपी को नहीं बल्कि कांग्रेस को ही हार का कारण बताया.

Kawasi Lakhma Jagdalpur
जगदलपुर में छलका लखमा का दर्द

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Apr 5, 2024, 9:28 PM IST

कवासी लखमा का जगदलपुर दौरा

बस्तर:छत्तीसगढ़ में पहले चरण में बस्तर में 19 अप्रैल को मतदान होना है. चुनाव को लेकर कांग्रेस और बीजेपी दोनों दलों के प्रत्याशी लगातार चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं. इस बीच शुक्रवार को कवासी लखमा भी घूम-घूम कर बस्तर में लोगों से वोट की अपील कर रहे हैं. बस्तर लोकसभा कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा जगदलपुर विधानसभा के दौरे पर थे. इस दौरान कवासी लखमा ने चिंगपाल में आम जनता को संबोधित किया. चिंगपाल की जनता से लखमा ने विधानसभा में मिली कांग्रेस की हार का जिक्र किया. साथ ही बताया कि गुटबाजी के कारण कांग्रेस को विधानसभा चुनाव में हार मिली.

जगदलपुर में छलका लखमा का दर्द: दरअसल, चिंगपाल में लखमा ने कहा कि, "कांग्रेस विधानसभा चुनाव क्यों हारी है? इसकी जानकारी सभी को है. हराने वाले बीजेपी नहीं है, बल्कि कांग्रेस के लोग ही है. कोई कहता है वो रेखचन्द जैन का व्यक्ति है. कोई कहता है वो दीपक बैज का व्यक्ति है. और कोई कहता है कि वे राजमन वेंजाम का व्यक्ति है. कोई मिथिलेश स्वर्णकार का व्यक्ति है. जिला पंचायत चुनाव भी इसी कारण हारना पड़ा है. लेकिन इस लोकसभा चुनाव में सभी एक निर्णय ले. चाहे दीपक बैज, रेखचन्द जैन, राजमन वेंजाम, मिथलेश स्वर्णकार सभी राहुल गांधी का व्यक्ति होकर चुनाव लड़े. सभी राहुल गांधी बनकर चुनाव लड़े. बीजेपी में इतनी दम नहीं है कि वो कांग्रेस को हरा दे."

बता दें कि बस्तर में कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी कवासी लखमा अक्सर अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं.बीते दिन लखमा के दारू मिले तो पी लेना और पैसा रख लेना वाला बयान काफी चर्चा में रहा. आज तक लखमा ने कोंटा विधानसभा सीट से हार का सामना नहीं किया. लगातार वो कई बार इस सीट से विधायक रहे हैं. इस बार इस नेता को कांग्रेस ने लोकसभा प्रत्याशी बनाया है. ऐसे में देखना होगा कि लोकसभा चुनाव में लखमा जीत पाते हैं, या उनको हार का सामना करना पड़ेगा.

आखिर कैसे काम करता है ईवीएम, चुनाव के दौरान कैसे होती है वोटिंग, जानिए - Lok Sabha Election 2024
कांग्रेस ने जारी किया चुनावी घोषणा पत्र, महिला आरक्षण, जातिगत जनगणना समेत कई दावे शामिल - Congress Releases Manifesto
75 सालों के बाद जहां फहराया गया तिरंगा वहां अब वोट बहिष्कार की धमकी क्यों - Lok Sabha Election 2024

ABOUT THE AUTHOR

...view details