कबीरधाम :जिले के चिल्फी थाना क्षेत्र में भवन निर्माण सामग्री कम दाम में दिलाने के नाम पर ठगी हुई है. आरोपी ने पीड़ितों को कम पैसे में सीमेंट-छड़ दिलाने की बात कही और उनसे करीब 40 हजार से अधिक रकम लिया था. सामान नहीं देने पर पीड़ितों ने थाने में शिकायत की. जिसके बाद पुलिस ने ठगी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर धारा 420 के तहत केस दर्ज किया और उसे न्यायालय में पेश किया है.
मकान निर्माण सामग्री देने के नाम पर ठगी : ग्राम सरोधा दादर निवासी पंचराम मरकाम और ग्राम मगवाही निवासी भूतिया बाई ने चिल्फी थाना पहुंच कर लिखित शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने पुलिस को बताया कि उनका प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान निर्माण कार्य चल रहा है. इस दौरान पोड़ी निवासी कृष्णा विश्वकर्मा उर्फ राजवीर विश्वकर्मा उनके घर पहुंचा और कम दाम में भवन निर्माण सामग्री रेत, ईंट, गिट्टी, सिमेंट, छड़ दिलाने की बात करने लगा. उनका भरोसा जीतने के लिए आरोपी ने दूसरे के ईंट-भट्टा और दुकान को दिखाया और दोनों से रकम ले लिया.