कवर्धा:छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र में दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल को होना है. इसे लेकर राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के कबीरधाम जिले के पोलिंग बूथों पर तैयारियां पूरी कर ली गई है. गुरुवार 25 अप्रैल को कृषि उपज मंडी बिलासपुर रोड परिसर में वोटिंग से जुड़ी चीजों का वितरण किया जाएगा. उसके बाद सुबह 6 बजे से मतदान दलों को रवाना किया जाएगा. इसे लेकर जिला कलेक्टर ने मतदान दल को रवाना करने वाले स्थल का मुआयना किया है.
कवर्धा में मतदान को लेकर तैयारियां पूरी, सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम - Loksabha election 2024 - LOKSABHA ELECTION 2024
कवर्धा में मतदान को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है. हर पोलिंग बूथ में सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए हैं. साथ ही मतदान दलों की सुरक्षा को लेकर भी खास इंतजाम किए गए हैं.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Apr 24, 2024, 10:48 PM IST
सुरक्षा के किए गए सख्त इंतजाम:क्षेत्र में मतदान की तैयारियों को लेकर जिला कलेक्टर जन्मेजय महोबे ने कहा कि, " राजनांदगांव संसदीय क्षेत्र के कबीरधाम जिले के दोनों विधानसभा क्षेत्र में 804 मतदान केन्द्रों के लिए 75 सेक्टर ऑफिसर नियुक्त किए गए हैं. मतदान सामग्री के वितरण के लिए पंडरिया और कवर्धा के लिए 20-20 यानि कुल 40 काउंटर बनाए गए हैं. इसके लिए काउंटर प्रभारी और 200 कर्मचारियों की ड्यूटी भी लगाई गई है. मतदान सामग्री स्थल पर महिला मतदान कर्मियों की सुविधा के लिए विशेष ध्यान रखा गया. साथ ही पोलिंग बूथों में भी सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए हैं."
804 पोलिंग बूथ में की गई सुरक्षा:दरअसल, राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र में कुल 15 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. कबीरधाम जिले में 804 मतदान केन्द्र है. यहां कुल मतदाताओं की संख्या 6 लाख 53 हजार 438 है. इसमें 3 लाख 25 हजार 353 पुरूष मतदाता, 3 लाख 28 हजार 83 महिला मतदाता और 2 थर्ड जेंडर मतदाता है. इसमें 6 हजार 520 दिव्यांग मतदाता हैं. 85 वर्ष से अधिक वरिष्ठ नागरिक की संख्या 2 हजार 669 है. 18 से 19 वर्ष के युवा मतदाता की संख्या 23 हजार 730 है. जिले में जेंडर रेसियो 1008 है. 100 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 88 मतदाता हैं.