छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कवर्धा सड़क हादसा, सीएम साय ने मृतकों के परिजनों से की फोन पर बात, कहा- "शोक की घड़ी में हम सब आपके साथ हैं" - Kawardha Road Accident - KAWARDHA ROAD ACCIDENT

कबीरधाम जिले में हुए सड़क हादसे में मृतकों के परिजनों से मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने फोन पर बात की. उन्होंने दुखद हादसे को लेकर शोक जताया है. सीएम साय ने इस दुख की घड़ी में परिजनों के साथ खड़े रहने की बात कही और हर संभव मदद का भरोसा दिया.

KAWARDHA ROAD ACCIDENT
कवर्धा सड़क हादसा (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 21, 2024, 3:44 PM IST

Updated : May 21, 2024, 11:04 PM IST

कवर्धा सड़क हादसा (ETV BHARAT)

रायपुर :कबीरधाम जिले के कुकदूर अंतर्गत ग्राम बाहपाली में हुए सड़क हादसे को लेकर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने शोक जताया है. सीएम विष्णुदेव साय ने मृतकों के परिजनों से फोन पर बात की. सीएम साय ने कहा है कि सरकार उनके साथ खड़ी है. सीएम ने परिजनों को हर संभव मदद का भरोसा दिया है. सीएम ने कहा है कि कुछ भी हो परेशानी तो गृह मंत्री को जानकारी दे सकते हैं, त्वरित कार्यवाही होगी.

सीएम ने परिजनों को मदद का दिया भरोसा :कवर्धा सड़क हादसे में मृतकों के परिजनों से मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने फोन पर बात की और अपनी शोक संवेदना प्रकट की. सीएम साय ने कहा, "आप हमें अपना समझें, शोक की घड़ी में हम सब आपके साथ हैं. विष्णु देव साय ने यह बात कवर्धा हादसे में मृतक के परिजनों से टेलिफोनिक चर्चा के दौरान कही है."

"बहुत ही दुःखद घटना घटित हुई है, लेकिन होनी को टाला नहीं जा सकता. हम सब आपके साथ हैं, पूरी सरकार आप लोगों के साथ खड़ी है. घटना की जानकारी मिलते ही गृह मंत्री भी आप सभी से मुलाकात करने पहुंचे हैं. आप लोगों को हर संभव मदद दी जाएगी." - विष्णुदेव साय, मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़

परिजनों को मिलेगा पांच लाख रुपए का मुआवजा : सीएम साय ने कहा, "तेंदूपत्ता संग्रहण की राशि के अलावा हमारी सरकार आप सभी को पांच-पांच लाख रुपए देगी. आप सभी बहुत कष्ट में हैं, लेकिन हमारी शोक संवदेनाएं आप सभी के साथ है. कुछ भी परेशानी हो तो गृह मंत्री जी को बताइए, वे तत्काल आपकी मदद करेंगे. हमारी सरकार आप सभी के लिए उचित मुआवजा की घोषणा कर रही है."

सड़क हादसे में गई है 17 लोगों जान : सोमवार को कबीरधाम के बाहपाली गांव में तेंदूपत्ता तोड़ने गए श्रमिकों से भरी पिकअप पलट गई. इस हादसे में 19 लोगों की मौत हो गई और कई श्रमिक घायल हो गए. घटना के बाद मृतकों के परिजनों के घर उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा पहुंचे और उनको ढांढस बंधाया. डिप्टी सीएम ने फोन पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से परिजनों की बात भी कराई.

छत्तीसगढ़ का दर्दनाक सड़क हादसा, सेमहारा गांव में 17 शवों का एक साथ अंतिम संस्कार, 2 बेटियों की ससुराल में उठी अर्थी - Chhattisgarh accident
एक क्लिक में जानिए छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों पर कौन मारेगा बाजी , संसद पहुंचने की रेस में किस पार्टी का पलड़ा भारी ? - LS Polls Results
कांग्रेस इन सीटों पर कर सकती है उलटफेर, दिग्गज भी हो जाएंगे भौंचक्के, जानिए आंकड़ें ? - CG Result 2024 Live Updates
Last Updated : May 21, 2024, 11:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details