छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ निकाय चुनाव में वोटिंग से पहले शराब से भरी कंटेनर जब्त, एमसीबी में भी पकड़ी गई शराब - KAWARDHA POLICE ACTION

छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव के दौरान कवर्धा में लगातार अवैध शराब पकड़ी जा रही है. मनेंद्रगढ़ में भी पुलिस ने शराब जब्त की है.

CONTAINER OF LIQUOR SEIZED
छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव में अलर्ट पर पुलिस (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 8, 2025, 9:09 PM IST

Updated : Feb 9, 2025, 4:25 PM IST

कवर्धा: छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव और पंचायत चुनाव को लेकर आचार संहिता लगी हुई है. प्रदेश में पुलिस प्रशासन लगातार हरकत में है. कवर्धा में भी पुलिस का एक्शन लगातार जारी है. इस दौरान कवर्धा में पुलिस ने शराब से भरी कंटेनर को जब्त किया है. एमपी से शराब की तस्करी की जा रही थी. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर यह कार्रवाई की है. कुल 50 लाख से अधिक की शराब जब्त की गई है. इससे पहले कवर्धा पुलिस ने 40 पेटी शराब जब्त की थी. जिसकी कीमत 6 लाख रुपये बताई जा रही है.

शराब कंटेनर के साथ दो आरोपी गिरफ्तार: कवर्धा पुलिस ने शराब की कंटेनर के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. चिल्फी पुलिस ने ये कार्रवाई की है. पुलिस ने बताया कि ड्राइवर और हेल्पर को छत्तीसगढ़ में शराब पहुंचाने का जिम्मा दिया गया था. कवर्धा में शराब से भरे कंटेनर को पहुंचाना था. उसके बाद शराब को किसी अन्य शख्स को सुपुर्द करना था. इससे पहले शराब की खेप मंजिल पर पहुंचती कवर्धा पुलिस ने एक्शन लिया और चिल्फी में वाहन चेकिंग के दौरान 500 पेटी शराब जब्त किया गया.

कवर्धा में शराब की तस्करी (ETV BHARAT)

एक सप्ताह में एक करोड़ से ज्यादा की शराब बरामद: इससे पहले एक सप्ताह के अंदर कवर्धा में एक करोड़ से अधिक की शराब बरामद की गई है. शनिवार को एक और कार्रवाई में चालीस पेटी शराब जब्त की गई है. आदर्श आचार संहिता के दौरान कवर्धा पुलिस लगातार एक्शन में है. एमपी से शराब की तस्करी के मामले बढ़े हैं तो पुलिस की गश्त भी बढ़ गई है. जिस पर नकेल कसने के लिए पुलिस का एक्शन जारी है.

चिल्फी पुलिस ने 50 लाख रुपए कीमत की 500 पेटी शराब और कंटेनर समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसमें शकील और शेख रऊफ शामिल हैं. दोनों एमपी के खंडवा के रहने वाले हैं. आरोपी मध्यप्रदेश से शराब लेकर छत्तीसगढ़ आ रहे थे। पकड़ी गई शराब व वाहन की किमत 50 लाख रुपए है. आरोपियों से पूछताछ जारी है-पुष्पेन्द्र बघेल, ASP

एमसीबी में 15 लाख से ज्यादा की शराब बरामद: नगरीय निकाय चुनाव के दौरान मनेंद्रगढ़ में भी 15 लाख से ज्यादा की शराब बरामद की गई है. शनिवार की रात को खोंगापानी इलाके से शराब की खेप जब्त की गई. कुल 34 पेटी से ज्यादा शराब रिकवर की गई है. जिले में आदर्श आचार संहिता के दौरान 18 जनवरी से लेकर 8 फरवरी 2025 तक कुल 20 लाख से ज्यादा की शराब को जब्त किया गया है.

एमपी की शराब पहुंच रही छत्तीसगढ़, 11 को होना है नगरीय निकाय चुनाव के लिए मतदान

चुनाव में शराब बांटने की साजिश का शक, फिर पकड़ी गई बेमेतरा में मध्य प्रदेश की शराब

पाटन से भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त, 7 आरोपी गिरफ्तार, भूपेश बघेल बोले पुलिस ने अनलोड की शराब

Last Updated : Feb 9, 2025, 4:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details