कवर्धा: कवर्धा लोहारीडीह आगजनी केस में अब साहू समाज ने मोर्चा खोल दिया है. रविार को साहू समाज की 16 सदस्यीय टीम ने लोहारीडीह का दौरा किया. यहां समाज के लोगों ने ग्रामीणों से मुलाकात की और प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार से कई मांगें रखी है. साहू समाज ने इस केस में मृतक के परिवारों को एक एक करोड़ रुपये का मुआवजा देने की मांग की है. इसके अलावा तत्कालीन एसपी को बर्खास्त करने की मांग की है.
"मांगें पूरी नहीं होने पर होगा उग्र आंदोलन": साहू समाज ने सरकार को यह भी चेतावनी दी है कि अगर इस केस में उनकी मांगें नहीं मानी गई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा. साहू समाज के लोगों ने मृतक प्रशांत साहू के परिजनों से भी मुलाकात की है. इसके अलावा गिरफ्तारी से बचे कुछ ग्रामीणों के घर भी जाकर घटना के संबंध में चर्चा की और पूरे बवाल की जानकारी ली है.
"लोहारीडीह की घटना हृदय विदारक है, घटना में कुछ लोगों को गांव में मारा गया कुछ को जेल में मार डाले और कुछ लोग सिरियस है, गांव में बच्चों के मां-बाप छिन गए कुछ के मां और बाप जेल में हैं. उनको पालने वाला कोई नहीं है. समाज सबसे पहले उनके पुनर्वास के लिए चिन्तन करेगी. जेल में बंद लोग कब छूटेंग नहीं छूटेंगे यहां बाद का विषय है. हमने देखा की एक परिवार में पांच बच्चे हैं. जो अब अनाथ हो गए. ऐसे बच्चों को पालने की जिम्मेदारी प्रशासन की होनी चाहिए": टहल साहू, साहू समाज के प्रदेश अध्यक्ष