कवर्धा: लोहारडीह में 15 सितंबर को शिवप्रसाद साहू की मौत के बाद आगजनी में रघुनाथ साहू की मौत हो गई थी. इस मामले में दंडाधिकारी जांच के लिए अतिरिक्त कलेक्टर निर्भय साहू को जांच अधिकारी बनाया गया है. जांच अधिकारी ने घटना की जानकारी रखने वाले सभी लोगों से अपील की है. अपील में कहा गया है कि जो भी घटना से जु़ड़ी जानकारी रखता है वो 4 अक्टूबर तक जांच में मदद के लिए जानकारी दे.
4 अक्टूबर तक पेश कर सकते हैं सबूत: इस बारे में निर्भय साहू ने बताया कि इस जांच से संबंधित लोग 24 सितंबर से 4 अक्टूबर तक सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक कार्यालय कलेक्टर और जिला दण्डाधिकारी कबीरधाम आकर लिखित, मौखिक साक्ष्य और अभिलेख पेश कर सकते हैं. घटना जांच के लिए निर्धारित बिन्दुओं में घटना का सिलसिलेवार विचरण किया जाएगा. पूरी घटना किन हालात में हुई? घटना के क्या कारण थे? भविष्य में इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति न हो इस पर ध्यान दिया जाएगा.