कौशांबी :जिला मुख्यालय मंझनपुर में करोड़ों की बेशकीमती भूमि पर भाजपा नेता और उनके गुर्गों ने अवैध कब्जा कर रखा है. भूमि को एसडीएम मंझनपुर खाली कराने गए तो उनके साथ पुलिस की मौजूदगी में अभद्रता की गई. इसके बाद एसडीएम वहां से चले गए. मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को हिरासत में लिया है.
मंझनपुर नगर पालिका में आबादी की जमीन पर एक बड़ा तालाब है. उस पर भाजपा नेता की नीयत खराब हो गई. भाजपा नेता और उसके गुर्गों ने तालाब के किनारे धीरे-धीरे कूड़ा और मिट्टी डाल कर अस्थायी अवैध कब्जा कर लिया. इससे तालाब सिकुड़ कर खत्म होने की कगार पर पहुंच गया. तालाब के सिकुड़ने से नगर में जलभराव की स्थिति बनी रहती है.
थोड़ी से बारिश में चारों ओर बारिश का पानी भर जाता है. इसकी शिकायत लोगों ने की थी. शिकायत पर शुक्रवार को एसडीएम आकाश सिह कब्जा हटवाने पहुंचे. इस दौरान पुलिस भी साथ थी. कब्जाधारकों ने एसडीएम से अभद्रता की. काफी देर तक हंगामा होता रहा. सत्ता पक्ष का नेता होने के चलते पुलिस लोगों को समझती रही.