मिर्जापुर: पैदल चलने का गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए यूपी के मिर्जापुर जनपद का एक युवक घर से निकल पड़ा है. गिनीज बुक में अभी तक 1 लाख 40 हजार किलोमीटर पैदल चलने का रिकॉर्ड है. इसे तोड़ने के लिए कौशांबी के गौरव मालवीय प्रयासरत हैं.
गौरव ने कौशांबी से 13 सितंबर 2021 से यात्रा शुरू की थी. ढाई साल में गौरव 44000 किलोमीटर चलकर मां विंध्यवासिनी के दरबार पहुंचा है. मां विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन करने के बाद उसने फिर से यात्रा शुरू की है. 2029 में 2 लाख 74 हजार किलोमीटर चलकर गिनीज बुक में नया रिकॉर्ड दर्ज कराना उसका लक्ष्य है.
वैसे गौरव का सपना आर्मी में जाकर देश सेवा करने का था. लेकिन, इन दिनों वह पदयात्रा पर हैं और अपना पूरा फोकस गिनीज बुक के रिकॉर्ड पर रखे हुए हैं. इससे पहले अमेरिका के शख्स ने 1985 में 1 लाख 40 हजार किलोमीटर का रिकॉर्ड पैदल चलने का बनाया था. इसे तोड़ने के लिए गौरव मालवीय भारत भ्रमण पर निकले हैं.