हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बिना वोट मांगे ही जीत लिया पंचायत चुनाव, घर पर लोगों से मिली जीत की खबर - panchayat by election - PANCHAYAT BY ELECTION

panchayat by election: मंडी जिला के बालीचौकी उपमंडल के तहत आने वाली ग्राम पंचायत थाटा में हुए उपचुनाव में कौशल्या देवी ने जीत हासिल की है. खास बात ये है कि चुनाव के दौरान न तो उन्होंने कोई प्रचार किया और न ही वोट मांगने के लिए घर से निकली थी.

जीत का सर्टिफिकेट लेती कौशल्या देवी
जीत का सर्टिफिकेट लेती कौशल्या देवी (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Sep 30, 2024, 3:44 PM IST

मंडी: पति की मौत के बाद खाली हुई सीट पर पत्नी की जीत दर्ज की कि मिसाल बन गई. मंडी जिला के बालीचौकी उपमंडल के तहत आने वाली ग्राम पंचायत थाटा में कुछ समय पहले उपप्रधान दीप कुमार का निधन हो गया था. इसके चलते उपप्रधान का पद खाली हो गया था. उपचुनाव में लोगों ने उनकी पत्नी कौशल्या देवी को चुनाव में उतार दिया, लेकिन कौशल्या देवी ने न तो प्रचार किया और न ही लोगों से वोट मांगे. इसके बाद भी लोगों ने उन्हें जीत दिला दी.

उपचुनाव की अधिसूचना के समय जनता ने दीप कुमार की पत्नी कौशल्या देवी को इस पद पर चुनने का मन बना लिया था. कौशल्या देवी चुनाव लड़ने के पक्ष में नहीं थी, लेकिन जनता के दबाव के चलते उन्हें नामांकन भरना पड़ा. कौशल्या के साथ तीन पुरूष उम्मीदवार भी मैदान में थे. पूरे चुनाव प्रचार के दौरान कौशल्या किसी के पास वोट मांगने नहीं गई और अपने घरेलू कार्यों में ही व्यस्त रही. पिछले कल वोटिंग हुई तो जनता ने अपना जनमत सुना दिया.

घर पर लोगों से मिली जीत की खबर

घर पर अपने कार्यों में व्यस्त कौशल्या को जनता से ही पता चला कि उनकी जीत हो चुकी है. इसके बाद वह मतगणना केंद्र पहुंची और अपनी जीत का सर्टिफिकेट हासिल किया. कौशल्या देवी को बिना प्रचार से ही 357 मत मिले, जबकि प्रतिद्वंदी प्रत्याशी खेम राज को 193, कृष्ण को 158 और खेमराज को 17 मत पड़े. वहीं, नवनिर्वाचित उपप्रधान कौशल्या देवी ने कहा कि,'वह चुनाव नहीं लड़ना चाहती थी, लेकिन लोगों की भावनाओं को ठेस न पहुंचे, इसीलिए चुनाव लड़ा है. वो अपने पति के बताए मार्ग पर ही जनता की सेवा करने का प्रयास करेंगी.'

ये भी पढ़ें:आखाड़ा बाजार में हिंदू संगठनों का प्रदर्शन, मस्जिद निर्माण के खिलाफ नाटी डाल जताया विरोध

ये भी पढ़ें: शिमला से लाखों का सेब आंध्र प्रदेश लेकर जा रहा ट्रक लापता, जांच में जुटी पुलिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details