मंडी: पति की मौत के बाद खाली हुई सीट पर पत्नी की जीत दर्ज की कि मिसाल बन गई. मंडी जिला के बालीचौकी उपमंडल के तहत आने वाली ग्राम पंचायत थाटा में कुछ समय पहले उपप्रधान दीप कुमार का निधन हो गया था. इसके चलते उपप्रधान का पद खाली हो गया था. उपचुनाव में लोगों ने उनकी पत्नी कौशल्या देवी को चुनाव में उतार दिया, लेकिन कौशल्या देवी ने न तो प्रचार किया और न ही लोगों से वोट मांगे. इसके बाद भी लोगों ने उन्हें जीत दिला दी.
उपचुनाव की अधिसूचना के समय जनता ने दीप कुमार की पत्नी कौशल्या देवी को इस पद पर चुनने का मन बना लिया था. कौशल्या देवी चुनाव लड़ने के पक्ष में नहीं थी, लेकिन जनता के दबाव के चलते उन्हें नामांकन भरना पड़ा. कौशल्या के साथ तीन पुरूष उम्मीदवार भी मैदान में थे. पूरे चुनाव प्रचार के दौरान कौशल्या किसी के पास वोट मांगने नहीं गई और अपने घरेलू कार्यों में ही व्यस्त रही. पिछले कल वोटिंग हुई तो जनता ने अपना जनमत सुना दिया.
घर पर लोगों से मिली जीत की खबर