कटनी। मध्य प्रदेश के कटनी जिले से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है. जहां चूना भट्ठे के एक मैनेजर को अज्ञात लोगों ने चूना भट्ठे में डालकर मौत के घाट उतार दिया. कुठला थाना क्षेत्र में स्थित सिमको कम्पनी में हुई हत्या की इस वारदात की सूचना पूरे क्षेत्र में फैल गई. भट्ठे में जिंदा जलाए गए मैनेजर का शव पूरी तरह राख हो चुका था. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
भट्ठे से मिला मैनेजर का अधजला शव
बताया जाता है कि कुठला थाना क्षेत्र के कछगवां ग्राम में सिमको कंपनी का चूना भट्ठा है. जहां ग्राम मुडेहरा निवासी 55 वर्षीय समनू विश्वकर्मा मैनेजर के पद पर कार्यरत थे. किसी कारणवश कुछ अज्ञात लोगों ने बीती रात उनके साथ मारपीट करते हुए उन्हें जिंदा भट्ठे में फेंक दिया. भट्ठे में फेंके जाने के कारण उनकी बॉडी का लगभग आधे से अधिक हिस्सा जलकर राख हो गया है. परिजनों ने कपड़ों से मृतक की पहचान की है. भट्ठे से जब शव को बाहर निकाला गया तो पुलिस के हाथ उसकी बॉडी के कुछ अंश ही लगे. घटना के बाद पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए अग्रिम कार्रवाई प्रारंभ कर दी है.
ये भी पढ़ें: |