बुजुर्ग दलित महिला व पोते को बेरहमी से पीटने वाली GRP की महिला TI सहित 6 पुलिसकर्मी सस्पेंड - Katni GRP Brutality Video
मध्यप्रदेश के कटनी में बुजुर्ग दलित महिला और उसके पोते के साथ बेरहमी से मारपीट के मामले में महिला इंस्पेक्टर सहित 6 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है. एसपी रेल सिमाला प्रसाद ने गुरुवार को कटनी पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी. एसपी ने बताया कि महिला का बेटा कई अपराधों में लिप्त है.
कटनी।बुधवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हुआ. इसमें दिख रहा है कि थाना प्रभारी अपने स्टाफ के साथ एक बुजुर्ग महिला और उसके नाती को बेहरहमी से पीट रही है. वीडियो वायरल होने के बाद जबलपुर रेल एसपी ने जीआरपी थाना प्रभारी अरुणा बाहने को लाइन अटैच करते हुए मामले की जांच उप पुलिस अधीक्षक को दी है. इस मामले में टीआई सहित 6 पुलिस कर्मियों को सस्पेंड किया गया है.
जीआरपी की एसपी सिमाला प्रसाद (ETV BHARAT)
दलित महिला व पोते को बेरहमी से पीटा (ETV Bharat)
पहले महिला टीआई ने पीटा, फिर पुलिस वालों से पिटवाया
वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि कटनी जीआरपी पुलिस थाना प्रभारी अरुणा बाहने अपने स्टाफ के साथ बुजुर्ग महिला और उसके नाती को बेरहमी से पीट रही हैं. ये वृद्ध महिला व उसका नाती कटनी जिले के झर्रा टिकुरिया गांव के रहने वाले हैं. वीडियो में साफ दिख रहा है कि पहले जीआरपी थाना प्रभारी अरुणा बाहने किशोर और बुजुर्ग महिला के बाल पकड़ कर घसीट रही हैं और मारपीट करती हैं. जब मैडम थक गईं, तब स्टाफ के 4 लोगों ने हाथ पकड़ कर बुजुर्ग महिला और उसके नाती को डंडे से बेरहमी से पीटा.
महिला टीआई सहित 6 पुलिस कर्मियों को सस्पेंड किया (ETV Bharat)
पीड़ित महिला के बेटे के खिलाफ कई अपराध
वीडियो सामने आने के बाद जबलपुर रेल एसपी शिमाला प्रसाद ने ट्वीट कर X में बताया "ये वीडियो अक्टूबर 2023 का होना पाया गया है. पीड़ित महिला के बेटे दीपक वंशकार के विरुद्ध जीआरपी थाना कटनी में 19 अपराध दर्ज हैं. ये युवक 2017 से निगरानीशुदा बदमाश है. पिछले वर्ष वह चोरी के अपराध में फरार था. उस पर 10 हजार का इनाम घोषित किया गया था. अप्रैल 2024 में उसे कटनी से जिला बदर करने के आदेश दिए गए. इसकी गैंग हिस्ट्रीशीट खोली गई है. वहीं, थाना प्रभारी जीआरपी कटनी अरुणा बाहने को लाइन अटैच कर दिया गया है और पूरे मामले की जांच उप पुलिस अधीक्षक रेल को सौपी गई है."
वहीं, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "तत्कालीन जीआरपी पुलिस स्टेशन प्रभारी, एक हेड कांस्टेबल और चार कांस्टेबल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया. इससे पहले घटना के संबंध में 5 पुलिस कर्मियों को फील्ड ड्यूटी से हटा दिया गया था."जीआरपी की एसपी सिमाला प्रसाद ने बताया "महिला टीआई सहित 6 पुलिस कर्मियों को सस्पेंड किया गया है. वीडियो में दिखाई देने वाले सभी पुलिसकर्मियों को लाइन-अटैच कर दिया गया है. महिला और उसके पोते के साथ इस तरह का व्यवहार क्यों किया गया और घटना का आधिकारिक फुटेज कैसे बन गया. इसकी जांच की जा रही है."
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने किया ट्वीट
इस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट करते लिखा है "मध्य प्रदेश के कटनी में जीआरपी पुलिस द्वारा दलित युवक और महिला को बेरहमी से पीटने की घटना बताती है कि मध्य प्रदेश में दलितों का जीवन सुरक्षित नहीं है. रक्षक ही उनके भक्षक बनते जा रहे हैं. सीएम साहब! कब रुकेगा दलितों पर अत्याचार." वहीं भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर आजाद ने ट्वीट कर लिखा है "मध्यप्रदेश के कटनी जिले की जीआरपी थाने की वीभत्स घटना से पूरा देश शर्मिंदा है."वहीं, बताया जाता है कि अपराधी को ढूंढते हुए पुलिस दादी व पोते के पास पहुंची थी. चोरी के संदेह में पुलिस पूछताछ के लिए थाने लाई थी और थर्ड डिग्री टार्चर देना शुरू कर दिया.