उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

काशीपुर नगर निगम मेयर पद पर खिला कमल, बीजेपी प्रत्याशी दीपक बाली ने हासिल की जीत - UTTARAKHAND NIKAY CHUNAV 2025

काशीपुर नगर निगम मेयर पद बीजेपी प्रत्याशी दीपक बाली ने दर्ज की जीत, कांग्रेस प्रत्याशी संदीप सहगल को भारी मतों से हराया

BJP Mayor Candidate Deepak Bali Won
बीजेपी प्रत्याशी दीपक बाली की जीत (फोटो- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 26, 2025, 9:41 AM IST

Updated : Jan 26, 2025, 12:22 PM IST

काशीपुर:उत्तराखंड निकाय चुनाव में ज्यादातर मेयर पदों पर बीजेपी ने अपना कब्जा जमाया है. काशीपुर नगर निगम के मेयर पद भी बीजेपी प्रत्याशी दीपक वाली ने जीत हासिल की है. उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी संदीप सहगल को 4,947 मतों से शिकस्त दी. वहीं, चुनाव जीतने के बाद उन्होंने जनता से किए वादों पर खरा उतरने की बात कही.

बता दें कि प्रदेशभर के विभिन्न नगर निकायों के साथ काशीपुर नगर निगम के मेयर और पार्षद पद के लिए 23 जनवरी को मतदान हुआ था. मेयर पद पर बीजेपी ने दीपक बाली को मैदान में उतारा था तो कांग्रेस ने संदीप सहगल को अपना प्रत्याशी घोषित किया था. वहीं, 25 जनवरी को सुबह 8 बजे से मुरादाबाद रोड स्थित नवीन फल मंडी में कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण तरीके से मतगणना शुरू हुई. इसके तहत मेयर पद की मतगणना 5 चरणों में आज सुबह तड़के साढ़े 3 बजे समाप्त हुई, जिसमें बीजेपी के प्रत्याशी दीपक बाली ने कांग्रेस प्रत्याशी संदीप सहगल को 4 हजार 947 मतों से हराया.

काशीपुर में बीजेपी प्रत्याशी दीपक बाली की जीत (वीडियो- ETV Bharat)

दीपक बाली को पड़े 48,792 वोट:बीजेपी प्रत्याशी दीपक बाली ने 48 हजार 792 मतप्राप्त किए. जबकि, कांग्रेस प्रत्याशी संदीप सहगल को43 हजार 845 वोटपड़े. जीत के बाद रिटर्निंग ऑफिसर चंद्र सिंह इमलाल ने विजयी प्रत्याशी दीपक बाली को प्रमाण पत्र प्रदान किया. जीत हासिल करने पर दीपक बाली के समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई. ढोल नगाड़ों की थाप पर झूमते हुए समर्थकों और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ पदाधिकारियों ने दीपक बाली को उठा लिया.

काशीपुर का मेयर बनने पर क्या बोले दीपक बाली?वहीं, नवनिर्वाचित मेयर दीपक बाली ने कहा कि काशीपुर की जनता ने जिस विश्वास के साथ उन्हें मेयर पद का चुनाव लड़वाया और चुनाव में जीत दिलवाई, उससे काशीपुर में विकास की नई धारा बहेगी. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के मार्गदर्शन में काशीपुर विकास के नए आयाम स्थापित करेगा. दीपक बाली ने कहा कि उन्होंने काशीपुर के विकास का जो संकल्प लिया था, उसे पूरा किया जाएगा.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Jan 26, 2025, 12:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details