कासगंज: यूपी के कासगंज में लाखों की ठगी करने वाला दो ठगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों से लाखों की ठगी को अंजाम देने वाले और सरकारी नौकरियों में बैठने के लिए फर्जी दस्तावेज तैयार करने वाले दो ठगों को रविवार को एसओजी और कासगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. ठगों के पास से कई विभागों की फर्जी मोहरें, आधार कार्ड, एटीएम कार्ड, पैन कार्ड फर्जी नियुक्त पत्र, मोबाइल फोन आदि बरामद किये गये.
दरअसल, दो वर्ष पहले जनपद हाथरस के रहने वाले आकाश कुमार ने कासगंज की सदर कोतवाली में आरोपी सुशील कुमार यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. आकाश ने शिकायती पत्र में बताया था कि कासगंज के गढ़ी रोड के रहने वाले सुशील यादव ने 2 वर्ष पूर्व फर्जी तरीके से सरकारी नौकरी लगवाने का आश्वासन देकर उससे 7,80,000 ले लिए थे. नौकरी न लगने पर जब सुशील से रुपये मांगे, तो उसने पीड़ित आकाश को जान से मारने की धमकी दी.
वहीं, कासगंज जिले के थाना ढोलना क्षेत्र के रहने वाले विकास कुमार ने भी सुशील यादव के खिलाफ सरकारी नौकरी दिलवाने के नाम पर 3,20,000 लेने का आरोप लगाया था. साथ ही मामला दर्ज कराया था. पीड़ित उससे बार-बार रुपये वापस मांग रहे थे, लेकिन सुशील उनको जान से मारने की धमकी देता था.
कासगंज की पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक ने कहा कि दो ठगों को गिरफ्तार किया गया है. पकड़े गए ठग लोगों को सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर उनसे ठगी करते थे. फर्जी दस्तावेज भी बनाते थे. कई लोगों को इन्होंने फर्जी नियुक्त पत्र भी दिए थे.