हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कसौली में डायरिया की दस्तक से लोगों में दहशत, यहां जानें इसके लक्षण और बचाव के उपाय - Diarrhea in Kasauli - DIARRHEA IN KASAULI

औद्योगिक क्षेत्र परवाणू में डायरिया के लगभग 250 लोग अब तक उपचार के लिए ईएसआई अस्पताल पहुंचे हैे. इसे देखते हुए जिला स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी किया है. रोजाना लगभग 40 मामले अस्पताल पहुंच रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर...

DIARRHEA IN KASAULI
कसौली में डायरिया की दस्तक से लोगों में दहशत

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Apr 16, 2024, 9:46 AM IST

कसौली:औद्योगिक क्षेत्र परवाणू में डायरिया की दस्तक हो गई. अचानक परवाणू क्षेत्र में उल्टी, दस्त, बुखार, पेट दर्द के मामले अस्पताल में आना शुरू हो गए हैं. ईएसआई अस्पताल में अब तक 250 लोग डायरिया से पीड़ित होकर उपचार के लिए पहुंच रहे हैं.
क्षेत्र में अचानक बढ़े मामलों के बाद जिला स्वास्थ्य विभाग ने भी अलर्ट जारी कर दिया है. वहीं क्षेत्र से तुरंत पानी के चार सैंपल भी भर दिए हैं. इन सैंपलों को जांच के लिए सीटीएल कंडाघाट भेज दिया है. जहां से आगामी दिनों में सैम्पलों की रिपोर्ट आ जाएगी. इसके बाद ही डायरिया फैलने के असल कारणों का पता चल सकेगा.

वहीं गंभीर मरीजों को वार्ड में भर्ती भी किया जा रहा है. रोजाना 40 मामले अस्पताल पहुंच रहे हैं. दिन में ही नहीं, आपात स्थिति में भी उल्टी, दस्त और बुखार की शिकायत लेकर मरीज पहुंच रहे हैं. अचानक बढ़े मामलों के चलते अस्पताल में भी वार्ड के सभी बिस्तर भर गए हैं. अन्य मरीजों को भर्ती करने के लिए अस्पताल में जगह नहीं है.
रोजाना मामले आने के बाद अब अस्पताल प्रशासन की ओर से वार्ड में भर्ती मरीजों की स्थिति सुधरने के साथ ही तुरंत छुट्टी दी जा रही है, ताकि अन्य मरीजों का भी उपचार संभव हो सके. इसी के साथ जिला स्वास्थ्य विभाग ने भी बढ़ते मामलों को देखते हुए अलर्ट जारी कर दिया है.

आशा वर्कर की टीम की ओर से ओआरएस का वितरण करना भी शुरू कर दिया है. लोगों को घरद्वार जाकर जागरूक करना शुरू कर दिया है. बताया जा रहा है कि बीते दिनों परवाणू के सेक्टर एक में कुछ लोग डायरिया से पीड़ित होकर ईएसआई अस्पताल पहुंचे थे. इनमें से कई मामले अधिक गंभीर थे, जिन्हें जांच के बाद अस्पताल में भर्ती किया गया था. अब पूरे परवाणू क्षेत्र से ऐसे मरीज अस्पताल पहुंच रहे हैं. वहीं, अब टकसाल पंचायत से भी मामले आ रहे हैं.

डायरिया के लक्षण

  1. लगातार दस्त होते हैं.
  2. शरीर में पानी की कमी हो जाती है.
  3. कमजोरी आ जाती है
  4. शुरू में बुखार आता है
  5. भूख कम लगती है
  6. सिर में तेज दर्द होता है
  7. उल्टियां होती हैं
  8. पेट दर्द और
  9. सुस्ती रहने लगती है

ऐसे बचे डायरिया से

  • डायरिया से बचाव के लिए पानी उबाल कर पीना चाहिए
  • शौच जाने के बाद हाथ अच्छे से धोएं
  • दस्त लगने पर ओआरएस का घोल मरीज को दें
  • साफ और ढका खाना ही खाएं
  • जंक फूड से परहेज करें

"ईएसआई अस्पताल परवाणू में कुछ दिनों से पेट दर्द, उल्टी और दस्त की शिकायत लेकर लोग आना शुरू हुए. पूरे परवाणू और टकसाल से मामले अब अस्पताल में आ रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है. पानी के सैंपल लिए गए हैं. आशा वर्कर की टीमें भी घर-घर जाकर लोगों को जागरूक कर रही हैं और ओआरएस का वितरण किया जा रहा है".
डॉ. अमित रंजन तलवाड़, जिला स्वास्थ्य अधिकारी, सोलन

ये भी पढ़ें:हमीरपुर जिले में Jaundice और Diarrhea का कहर, 70 से ज्यादा लोग चपेट में आए, पेयजल योजनाओं की गैसियस क्लोरिनेशन के निर्देश

ABOUT THE AUTHOR

...view details