छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

करवा चौथ पर भिलाई का आर्मी जवान लेह लद्दाख में शहीद, गम में डूबा परिवार

करवा चौथ के दिन भिलाई के आर्मी जवान उमेश साहू लेह लद्दाख में ड्यूटी के दौरान शहीद हो गए.

BHILAI SOLDIER MARTYRED
गम में डूबा परिवार (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 20, 2024, 6:52 PM IST

Updated : Oct 20, 2024, 7:14 PM IST

भिलाई:आर्मी जवान उमेश साहू लेह लद्दाख में ड्यूटी पर तैनात थे. ड्यूटी के दौरान ही उनका निधन हो गया. करवा चौथ के दिन पति के निधन की खबर मिलने के बाद पत्नी और पूरा परिवार गम में डूब गया है. उमेश साहू दुर्ग जिले के उतई ग्राम के कोडिया के रहने वाले थे. बताया जा रहा है कि ऑक्सीजन की कमी के चलते उनका निधन हुआ. आज देर रात तक शहीद जवान का पार्थिव शरीर दुर्ग पहुंचेगा. दुर्ग से पार्थिव शरीर को उतई गृहग्राम कोडिया के लिए रवाना किया जाएगा. गांव में जैसे ही लोगों को खबर मिली की उमेश लद्दाख में शहीद हो गए हैं पूरे इलाके में मातम पसर गया.

करवा चौथ के दिन भिलाई का जवान शहीद: जिस जगह पर उमेश साहू की ड्यूटी लगी थी वो इलाका काफी ऊंचाई वाला है. ड्यूटी के दौरान ऑक्सीजन की कमी के चलते उनकी तबीयत बिगड़ गई. बाद में जवान ने दम तोड़ दिया. करवा चौथ के दिन परिवार के लोगों को ये दुखद संदेश उनकी यूनिट और प्रशासन की ओर से आया. उमेश दस साल पहले आर्मी में भर्ती हुए थे और तब से वो लगातार देश की सेवा में तैनात रहे. गांव के लोगों के मुताबिक उमेश बड़े ही मिलनसार स्वाभाव के थे. जब भी वो छुट्टियों में गांव आते गांव के युवा उनसे सेना में जाने की जानकारी लिया करते. फिजिकल तैयारियों पर बात करते.

कल मुक्तिधाम में होगा शहीद का अंतिम संस्कार: कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने बताया की शहीद जवान का पार्थिव शरीर पहले रायपुर आएगा फिर दुर्ग होते हुए उतई के लिए रवाना किया जाएगा. शहीद जवान का अंतिम संस्कार गृहग्राम कोडिया में किया जाएगा. परिवार वालों के मुताबिक शहीद जवान उमेश साहू आर्मी में हवलदार रैंक पर तैनात थे. शहीद जवान उमेश अपने पीछे बीमार पिता, पत्नी और दो बच्चों को छोड़ गए हैं.

धमतरी में शहीद जवान को पत्नी ने दी मुखाग्नि, बालाघाट में शहीद हुए थे टकेश्वर निषाद
छत्तीसगढ़ से नक्सली जल्द होंगे साफ, शहीद जवान भरतलाल साहू को श्रद्धांजलि देने के बाद सीएम विष्णुदेव साय का बड़ा बयान - CM Vishnudeo Big Statement
नारायणपुर नक्सल मुठभेड़, शहीद जवान नितेश एक्का को नम आंखों से दी गई अंतिम विदाई - Narayanpur Naxalite encounter
जगदलपुर सीआरपीएफ कैंप में शहीद जवान को श्रद्धांजलि, बीजापुर में चुनाव ड्यूटी के दौरान UBGL फटने से हुई मौत - UBGL blast
Last Updated : Oct 20, 2024, 7:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details