सरगुजा : जिले के लखनपुर क्षेत्र में शराब के नशे में हुए विवाद के बाद युवक ने अपनी भाभी को मौत के घाट उतार दिया. आरोपी ने महिला की हत्या कर दिया और फरार हो गया. सुबह घर में महिला की खून से सनी लाश मिलने से गांव में सनसनी फैल गई. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस अब आरोपी युवक की तलाश में जुटी है.
विवाद होने पर कर दी हत्या : जिले के लखनपुर विकासखंड के कुन्नी चौकी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम तेंदूघाट की यह घटना है. पुलिस के मुताबिक, किसी बात को लेकर विवाद होने पर देवर विष्णु दास अपनी भाभी को मारते हुए घर के अंदर ले गया. बताया जा रहा है कि शराब के नशे में धुत युवक ने महिला के सिर पर पत्थर से हमला कर दिया, जिससे महिला घायल हो गई और उसकी मौत हो गई. महिला की मौत के बाद आरोपी विष्णु दास मौके से फरार हो गया.
लिव इन में रह रहे थे देवर भाभी : तेंदूघाट गांव में रहने वाली 42 वर्षीया मानकुंवर अपने पति देवचंद दास से अलग रहती थी. छह माह पहले ही महिला मानकुंवर को उसका देवर विष्णु दास अपने साथ भगाकर ले गया और दोनों लिव-इन रिलेशनशिप में साथ रहने लगे. इस बीच देवर भाभी के बीच आए दिन विवाद होता रहता था. 12 जनवरी की रात भी शराब पीने के बाद दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ.
फरार देवर की तलाश में पुलिस : सोमवार की सुबह महिला का दूसरा देवर सिया दास मौके पर पहुंचा तो महिला की लाश देखी. इस घटना की खबर फैलते ही पूरे गांव में हड़कंप फैल गया. हत्या की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और लाश का पंचनामा कर पोसेटमार्टम के लिए भेजा है. पुलिस गांववालों से पूछताछ कर फरार आरोपी देवर की तलाश कर रही है.