विरोध मार्च के लिए दिल्ली जा रहे कर्नाटक के 70 किसानों को भोपाल में ट्रेन से उतारा, हिरासत में लिया - Delhi Chalo Farmers Protest
Karnataka farmers detained Bhopal : 'दिल्ली चलो' विरोध मार्च के लिए कर्नाटक से यात्रा कर रहे कम से कम 70 किसानों को सोमवार को तड़के जीआरपी ने भोपाल रेलवे स्टेशन पर हिरासत में ले लिया. बता दें कि कई राज्यों के किसान एमएसपी की मांग को लेकर दिल्ली में जुट रहे हैं.
भोपाल/बेंगलुरु (PTI)।कर्नाटक से आ रही संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन में किसान यात्रा कर रहे थे. ये किसान दिल्ली में मंगलवार 13 फरवरी को होने वाले विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लेने जा रहे थे. भोपाल स्टेशन पर जैसे ही ये ट्रेन पहुंची तो किसानों को जीआरपी ने जबरन उतार लिया. आगे यात्रा करने की अनुमति नहीं दिए जाने के बाद किसानों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया और नारे लगाए. जीआरपी के अनुसार इन किसानों को जिला प्रशासन के हवाले किया गया है.
भोपाल स्टेशन पर तड़के कई किसानों को लिया हिरासत में
कर्नाटक के धारवाड़ा के किसान नेता परशुराम इतिनगुड ने बताया, "भोपाल रेलवे स्टेशन पर पुलिस ने सुबह करीब 3 बजे कुल 70 किसानों को हिरासत में लिया, जिसके बाद हमने विरोध प्रदर्शन किया." उन्होंने कहा कि किसान दिल्ली में होने जा रहे आंदोलन में हिस्सा लेने के लिए जा रहे थे. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पुलिस कार्रवाई में महिला प्रदर्शनकारियों में से एक को भी चोटें आईं हैं.
किसानों की गिरफ्तारी पर कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ने जताया विरोध
कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ने जताया विरोध
मध्य प्रदेश सरकार द्वारा हुबली के किसानों की गिरफ्तारी पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने विरोध जताया है. उन्होंने कहा कि ये बेहद निंदनीय है. सीएम सिद्धारमैया ने एक्स पोस्ट में आलोचना करते हुए कहा ''मैं मांग करता हूं कि मध्य प्रदेश सरकार हमारे राज्य के गिरफ्तार किए गए सभी किसानों को तुरंत रिहा करे और उन्हें कल दिल्ली में जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन में भाग लेने की अनुमति दे. यह स्पष्ट है कि इस कृत्य के पीछे आपराधिक दिमाग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र की भाजपा सरकार का है.''
कई राज्यों के किसान दिल्ली में विरोध प्रदर्शन को तैयार
किसानों का आरोप है कि उन्हें गर्म पानी जैसी सुविधाएं प्रदान नहीं की गईं. खासकर उन लोगों के लिए जिन्हें चिकित्सा संबंधी समस्याएं थीं. गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब सहित कई राज्यों के किसान अपनी उपज के लिए एमएसपी की गारंटी देने वाले कानून की मांग कर रहे हैं. किसान 13 फरवरी को दिल्ली में आंदोलन की तैयारी में हैं. किसनों को दिल्ली आने से रोकने के लिए दिल्ली पुलिस ने व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की है. पंजाब, हरियाणा व उत्तरप्रदेश के रास्तों पर अवरोध लगाए गए हैं.