करनाल:हरियाणा के करनाल में बीती रात दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. जहां तरावड़ी के पास सोनकड़ा गांव के पास अपने घर का सामान लेकर पैदल जा रहे दंपत्ति को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया. टक्कर लगने के बाद पति की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई. जिसका इलाज अस्पताल में जारी है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. पुलिस ने कहा कि आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
हादसे में पति की मौत पत्नी गंभीर: मृतक व्यक्ति की पहचान 33 वर्षीय सुनील के रूप में हुई है, जो पिछले काफी समय से तरावड़ी के पड़वाला गांव में रह रहा था. ईंट के भट्टे पर मजदूरी का काम करता था. वह मूल रूप से बिहार का रहने वाला था. मृतक के परिजन भीम ने जानकारी देते हुए बताया कि कल देर शाम अज्ञात बहन ने दोनों को टक्कर मार दी थी. जिसके बाद वह सड़क पर गिर गए थे और हादसे में उसकी मौत हो गई. उसने बताया कि उसके पास तीन बेटे हैं और वह मजदूरी करके ही अपने परिवार का पालन पोषण कर रहा था. उसकी मौत से बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल है. जबकि उसकी पत्नी भी गंभीर अवस्था में अस्पताल में दाखिल है.