करनाल: बेगानी शादी में नाचने गए व्यक्ति बेरहमी से हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. शुरुआती जानकारी के अनुसार शादी समारोह में डीजे पर डांस करने को लेकर विवाद हुआ था. मृतक रामपाल के परिजनों का आरोप है कि व्यक्ति की हत्या करके शव को निर्माणाधीन मकान में फेंक दिया गया था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.
करनाल में शादी में व्यक्ति की हत्या: पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, करनाल जिले के गांव अमृतपुर कला में शनिवार, 2 मार्च देर रात एक शादी समारोह के दौरान हुई लड़ाई झगड़े में एक 35 वर्षीय व्यक्ति रामपाल की हत्या का मामला सामने आया है. पुलिस के अनुसार व्यक्ति की हत्या के बाद शव को खुर्द बुर्द करने की भी कोशिश की गई. जैसे ही परिवार वाले उसको ढूंढने के लिए गांव में निकले, रात करीब 2 और 3 बजे के बीच में गांव के ही एक निर्माणाधीन घर में उसका शव पड़ा हुआ मिला. व्यक्ति के शरीर पर काफी चोट के निशान थे. परिवार वालों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में भिजवा दिया. परिवार वालों का कहना है कि व्यक्ति की हत्या की गई है.
करनाल में मर्डर: सरपंच देवेंद्र और मृतक के परिजनों ने बताया "शनिवार रात को गांव में शादी थी. रामपाल अपने घर से कुछ दूर बज रहे डीजे पर नाचने चला गया था. रात करीब 12 बजे डीजे पर नाचने को लेकर रामपाल और शादी वाले परिवार के लोगों के बीच विवाद हो गया, जिसके घर शादी का कार्यक्रम था उन्होंने कहा कि हमारी बहू बेटियां डीजे पर नाच रही हैं, इसलिए यहां से चले जाओ. इसी बात को लेकर उनमें विवाद हो गया. विवाद के करीब एक घंटे बाद रामपाल का शव शादी समारोह स्थल से कुछ दूर स्थित एक निर्माणधीन मकान में पड़ा मिला."