अंबाला: एक बार फिर से किसानों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. शुक्रवार को अंबाला की अनाज मंडी में किसानों ने दिल्ली पैदल कूच को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. जिसमें जानकारी दी गई कि किस तरीके से दिल्ली कूच किया जाएगा. किसानों के दिल्ली मार्च को मजबूत करने के लिए उन्होंने मजदूरों और आम नागरिकों से शंभू बॉर्डर और खनौरी बॉर्डर पर ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचने की अपील की. किसान नेताओं ने सरकार पर भी गंभीर आरोप लगाए.
किसानों ने की दिल्ली कूच की तैयारी: किसान नेता मनजीत सिंह ने बताया कि 6 दिसंबर को किसान संगठनों द्वारा दिल्ली जाने की पूरी तैयारी है. संयुक्त किसान मोर्चा गैर राजनीतिक और किसान मजदूर मोर्चा ने मिलकर ये प्रोग्राम बनाया है और हमारे किसान साथी भूख-हड़ताल पर बैठे हैं. अगर सरकार अब भी उनकी बात नहीं सुनती, तो 6 दिसंबर को पैदल दिल्ली की तरफ कूच किया जाएगा.
गांव-गांव जाकर बैठक करेंगे किसान: किसान नेता ने कहा कि आने वाले दिनों में पंजाब से बड़े काफिले में किसान शंभू बॉर्डर पर आएंगे और हम गांव गांव जाकर भी मीटिंग करके किसानों को प्रेरित करेंगे कि ये हमारी लड़ाई फसल और नस्ल की है. किसान नेता सुलेंदर सिंह ने डालेवाल के मामले पर कहा कि चेकिंग के बहाने ट्रॉली में से किसान नेता को गिरफ्तार करके ले गए. ये बिल्कुल गैरकानूनी तरीका है.
शंभू बॉर्डर पर किसानों का प्रदर्शन जारी: किसान नेता ने कहा कि हमारे नेता भूख-हड़ताल पर बैठे हैं. सरकार जितने मर्जी हमारे लीडरों को गिरफ्तार कर ले. जब तक सरकार हमारी मांगे नहीं मानेगी तब तक हम भूख हड़ताल को भी जारी रखेंगे और शंभू मोर्चे से हम पैदल जाएंगे. बता दें कि किसान दर्ज मुकदमों को वापस करने, एमएसपी पर फसल खरीद करने, बिजली बिल माफ करने जैसी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं.