करनाल:हरियाणा में आए दिन विदेश भेजने के नाम पर ठगी के मामले सामने आ रहे हैं. हालांकि पुलिस लगातार फर्जी एजेंट्स के खिलाफ कार्रवाई करते हुए लोगों को भी जालसाजों से बचने की अपील कर रही है. बावजूद इसके लोग लालच में आकर लोग ऐसे फर्जी एजेंट के जाल में फंस जाते हैं. विदेश भेजने के नाम पर ठगी का नया मामला करनाल जिले में सामने आया है.
विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई:जिला पुलिस करनाल द्वारा पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन के कुशल मार्गदर्शन में विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले फर्जी एजेंटों की धर पकड़ लगातार जारी है. थाना सेक्टर- 32, 33 की टीम ने थाना प्रबंधक एसआई सलिंदर की अध्यक्षता में विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले आरोपी रजत बुटानी को गिरफ्तार किया है. रजत करनाल के आदर्श नगर का रहना वाला है. पुलिस ने आरोपी रजत को अमृतसर से गिरफ्तार किया है.
विदेश भेजने के नाम पर ठगी:इस मामले में करनाल सेक्टर-32 के रहने वाले शिकायतकर्ता आशीष ने शिकायत में कहा था ' करनाल के रहने वाले आरोपी रजत ने मुझे और मेरे दोस्त विशु चौधरी को अमेरिका भेजने का आश्वासन देकर हमसे करीब 15 लाख 75 हजार रुपए की धोखाधड़ी की है. आरोपी रजत ने न तो पैसे दिए और ना ही हमें अमेरिका भेजा.'