उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

करहल उपचुनाव; भाजपा समर्थक दलित युवती की हत्या, सपा कार्यकर्ताओं पर आरोप, शाम 5 बजे तक 53.89 प्रतिशत मतदान - KARHAL BY ELECTION LATEST UPDATES

करहल उपचुनाव के प्रमुख प्रत्याशी.
करहल उपचुनाव के प्रमुख प्रत्याशी. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 20, 2024, 6:07 AM IST

Updated : Nov 20, 2024, 5:45 PM IST

मैनपुरी:करहल क्षेत्र में एक दिन पहले गायब हुई युवती का शव बुधवार को मिलने के बाद कोहराम मच गया. परिवारवालों का कहना है कि भाजपा को वोट देने की बात कहने पर सपा समर्थक उसे उठा ले गए और हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं इस घटना के बाद भाजपा ने सपा हमला बोला है.

यूपी की 9 विधानसभा सीट के उपचुनाव में शामिल मैनपुरी जनपद की करहल सीट पर सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया. इसको लेकर शासन-प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. करहल सीट जीतने के लिए 7 प्रत्याशी जोर-आजमाइश कर रहे हैं. हालांकि, मुकाबला मुख्य रूप से सपा और भाजपा कैंडिडेट में ही देखने को मिल रहा है. सपा ने तेज प्रताप यादव को टिकट दिया है, जो समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के भतीजे हैं. वहीं, भाजपा ने अनुजेश प्रताप यादव को मैदान में उतारा है. अनुजेश रिश्ते में तेज प्रताप के फूफा हैं. इस प्रकार से करहल उपचुनाव में यादव परिवार ही आमने-सामने है. इसके अलावा बसपा ने अवनीश शाक्य और आजाद समाज पार्टी ने प्रदीप कुमार को मैदान में उतारा है. सुबह 9 बजे तक सीट पर 9.67 प्रतिशत मतदान हुआ. सुबह 11 बजे तक 20.71 प्रतिशत मतदान हुआ. दोपहर 3 बजे तक 44.70 प्रतिशत मतदान हुआ. शाम 5 बजे तक 53.89 प्रतिशत वोटिंग हुई थी. मतदान से संबंधित छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी घटना के लिए ईटीवी भारत के साथ बने रहें.

LIVE FEED

5:36 PM, 20 Nov 2024 (IST)

नेता जी का आशीर्वाद भाजपा के साथः अपर्णा यादव

गाजीपुरःयूपी महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव बुधवार को दोपहर गाजीपुर के पीथापुर में यादव परिवार में शादी समारोह के कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचीं थी. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत में उपचुनाव को लेकर कहा कि जो राष्ट्रहित के साथ है, वो बीजेपी के साथ है. जो राष्ट्रीय अखण्डता, एकता के साथ है, वो बीजेपी को वोट करे. जहां चुनाव हो रहे हैं, वहां लोग ज्यादा से ज्यादा मतदान करें. अपर्णा ने करहल सीट पर हो रहे उपचुनाव को लेकर कहा कि नेता जी का आशीर्वाद हमेशा बीजेपी के साथ रहा है. अपर्णा ने कहा कि नेताजी ने खुले मन से संसद में मोदी को आशीर्वाद दिया और बीजेपी लगातार जीत हासिल कर रही. उपचुनाव में भी बीजेपी जीतेगी. पर्दानशीं महिलाओं का बुर्का न हटाये जाने की सपा की मांग को लेकर अपर्णा यादव ने कहा कि महिला पुलिसकर्मी, अफसर की चेकिंग से किसी को आपत्ति नहीं होनी चाहिए. अपनी पहचान बताने, प्रमाण पत्र दिखाने में कोई गलत बात नहीं है.

5:32 PM, 20 Nov 2024 (IST)

हार के डर से बौखलाई भाजपा, इसलिए कर रही पुलिस-प्रशासन का इस्तेमालः डिम्पल यादव

इटावाः सैफई में मैनपुरी सांसद डिंपल यादव ने ईटीवी से ख़ास बातचीत में कहा कि भाजपा को जानकारी हो गई की वह लोग हार रहे है. वोट प्रतिशत बढ़ रहा है, लेकिन अभी भी लोग ज़्यादा से ज़्यादा निकलकर आये और वोट करें. उन्होंने कहा कि उपचुनाव के दौरान जिस तरीक़े से शासन प्रशासन का रवैया रहा है, वह यह प्रश्न चिन्ह उठाता है. पुलिस के लाठीचार्ज को लेकर डिंपल यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी हार रहे हैं. हारते हुए लोग हर तरीक़े से दांव पेच लगाते हैं. बटेंगे तो काटेंगे के सवाल पर डिंपल यादव ने कहा कि मैं नहीं समझती हूं कि उसका असर ज़्यादा है. जिस तरीक़े से लोक सभा के चुनाव हुए हैं, जहां सब का समर्थन मिला है. जिस तरीक़े से शासन प्रशासन का भाजपा प्रयोग करके चुनाव जीतती है. भारतीय जनता पार्टी के मन में डर है कि यह उत्तर प्रदेश से जा रहे हैं. लाठीचार्ज को लेकर कहा बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है. पुलिस की ड्यूटी है सुचारु रूप से इलेक्शन हो, लोग वोट डाल के आए. जबकि पुलिस इस तरीक़े से कारनामे कर रही है. यह पुलिस और सरकार पर प्रश्न चिन्ह उठता है. महाराष्ट्र और झारखंड के चुनाव को लेकर कहा कि मैं समझती हूँ कि गठबंधन अपना अच्छा परफॉर्मेंस दे रहा है.

सांसद डिंपल यादव से खास बातचीत. (Video Credit; ETV Bharat)

4:20 PM, 20 Nov 2024 (IST)

दोपहर 3 बजे तक 44.70 प्रतिशत मतदान

मैनपुरी:सुबह 9 बजे तक सीट पर 9.67 प्रतिशत मतदान हुआ. सुबह 11 बजे तक 20.71 प्रतिशत मतदान हुआ. दोपहर 3 बजे तक 44.70 प्रतिशत मतदान हुआ.

अपडेट तीन बजे तक. (Photo Credit; ETV Bharat)

2:45 PM, 20 Nov 2024 (IST)

भूपेंद्र का अखिलेश पर हमला, बोले- करहल में दलित बेटी की हत्या सपा ने इसलिए कर दी क्योंकि वह भाजपा को वोट देना चाहती थी

लखनऊ :भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने समाजवादी पार्टी पर बड़ा हमला बोला है. प्रेस वार्ता करके कहा कि करहल में दलित बेटी की हत्या समाजवादी पार्टी के गुंडो ने इसलिए कर दी क्योंकि वह भारतीय जनता पार्टी को वोट देना चाहती थी.समाजवादी पार्टी ने अपने माफिया प्रकोष्ठ को इस चुनाव में आगे कर दिया है. फर्जी वोटिंग और हिंसा का सपा का रिकॉर्ड रहा है. वहीं समाजवादी पार्टी अभी भी कर रही है.समाजवादी पार्टी ने अपने माफिया प्रकोष्ठ को आगे कर दिया. शांति और सुहागिन के चुनाव समाजवादी पार्टी को नहीं सुहाती है. उपचुनाव को रक्तरंजित करने का पूरा प्रयास कर रही है समाजवादी पार्टी. उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की राजनीतिक जमीन खिसक रही है. पूरा उत्तर प्रदेश लाल टोपी वालों के काले कारनामों का संस्करण दिखाई दे रहा है. करहल के बूथ संख्या 17 में यादव समाज के लोगों ने दलित समाज की बेटी की हत्या की है.

भाजपा ने सपा पर बोला हमला. (Video Credit; ETV Bharat)

2:01 PM, 20 Nov 2024 (IST)

दोपहर 1 बजे तक सभी 9 विधानसभा सीटों पर इतना प्रतिशत हुआ मतदान

यूपी की सभी 9 विधानसभा सीटों में से दोपहर 1 बजे तक करहल में 32.29, मझवां में 31.68, सीसामऊ में 28.50, कटेहरी में 36.54, मीरापुर में 36.77, फूलपुर में 26.67, गाजियाबाद में 20.92, कुंदरकी में 41.01 और खैर में 28.80 प्रतिशत मतदान हुआ.

दोपहर 1 बजे तक इतना प्रतिशत मतदान. (Photo Credit; ETV Bharat)

1:13 PM, 20 Nov 2024 (IST)

करहल में सुबह 11 बजे तक 20.71 प्रतिशत मतदान

मैनपुरी: जनपद की करहल सीट पर सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हुआ. यहां 11 बजे तक 20.71 प्रतिशत मतदान हुआ है. मझंवा में 20.41, सीसामऊ में 15.91, कटेहरी में 24.28, मीरापुर में 26.18, फूलपुर में 17.68, गाजियाबाद में 12.87, कुंदरकी में 28.54, खैर में 19.18 प्रतिशत मतदान हुआ.

चुनाव अपडेट. (Photo Credit; ETV Bharat)

10:48 AM, 20 Nov 2024 (IST)

सपा प्रत्याशी तेज प्रताप यादव ने किया बूथों का निरीक्षण

समाजवादी पार्टी प्रत्याशी तेज प्रताप यादव ने इलाके में बूथों का निरीक्षण किया. उन्होंने बताया कि कई जगह मशीनों में कुछ कमियां पाई गईं थीं. चुनाव आयोग को सूचना दे दी गई है. सुबह के समय ही बूथों पर वोटरों की लाइन लग गई थी. वोटरों में सपा के प्रति रुझान साफ देखा जा रहा है.

इलाके के बूथों पर घूमे सपा प्रत्याशी. (Video Credit; ETV Bharat)

10:39 AM, 20 Nov 2024 (IST)

करहल सीट पर 67 साल में केवल एक बार खिला कमल, ये बने थे पहले विधायक

सीट पर 67 साल में केवल एक बार ही भाजपा ने यहां से जीत का स्वाद चखा है. यहां सबसे ज्यादा 1 लाख 25 हजार यादव मतदाता हैं. दूसरे नंबर पर शाक्य वोटर तकरीबन 35 हजार है. जाटव वोट 30 हजार है. क्षत्रीय 30 हजार, ब्राह्मण 18 हजार, पाल 18 हजार, लोधी 13 हजार जबकि 15 हजार मुसलमान हैं. करहल सीट 1957 में अस्तित्व में आई. प्रजा सोशलिस्ट पार्टी से चुनाव लड़े नत्थू सिंह ने यहां से पहले विधायक बने थे. यह सीट 1974 में सामान्य हुई.

यहां पढ़िए ब्यौरा. (Photo Credit; ETV Bharat)

10:30 AM, 20 Nov 2024 (IST)

सुबह 9 बजे तक 9.67 प्रतिशत मतदान

यूपी की 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव का मतदान काफी धीमा चल रहा है. सुबह 9 बजे तक सिर्फ 09.67% मतदान हुआ है. सबसे अधिक मतदान मुरादाबाद जनपद की कुंदरकी सीट पर देखने को मिला है. यहां पर शुरुआती 2 घंटे यानी 9 बजे तक 13.59 फीसद मतदान हुआ है. अन्य सीटों की बात करें तो मीरापुर में 13.01%, गाजियाबाद में 05.36%, खैर में 09.30%, करहल में 09.68%, सीसामऊ में 05.73%, फूलपुर में 08.83%, कटेहरी में 11.48%, मझवां में 10.55% मतदान हुआ है.

यूपी उपचुनाव में अब तक कितना मतदान. (Photo Credit; ETV Bharat)

10:02 AM, 20 Nov 2024 (IST)

करहल सीट से सपा-भाजपा ने उतारा है यादव प्रत्याशी, साल 2022 में यहां से विधायक बने थे अखिलेश यादव

करहल सीट हॉट सीट मानी जा रही है. यह सपा चीफ अखिलेश यादव का गढ़ है. इस बार यहां से सपा और भाजपा दोनों पार्टियों के प्रत्याशी यादव ही हैं. साल 2022 में इस सीट से अखिलेश यादव विधायक बने थे. उन्होंने भाजपा प्रत्याशी केंद्रीय मंत्री डॉ. एसपी सिंह बघेल को हराया था. वहीं उपचुनाव को लेकर इलाके को 9 जोन और 44 सेक्टरों में बांटा गया है. सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता की गई है.

साल 2022 में जीते थे अखिलेश यादव. (Photo Credit; ETV Bharat)

8:33 AM, 20 Nov 2024 (IST)

साल 2007 से सीट पर है सपा का कब्जा, भाजपा प्रत्याशी ने की पूजा-अर्चना, बूथों पर पहुंचे तेज प्रताप

करहल सीट साल 2007 से सपा के कब्जे में है. लगातार पार्टी यहां से जीतती रही है. भाजपा इस बार रिकॉर्ड तोड़ने के लिए पूरा जोर लगा चुकी है. मतदान में वोटर भी उत्साह दिखा रहे हैं. भाजपा प्रत्याशी अनुजेश प्रताप यादव ने मंदिर में पूजा-अर्चना की. उन्होंने भोलेनाथ का आशीर्वाद लिया. इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी तेज प्रताप सिंह ने भी बूथों पर पहुंचकर मतदान का जायजा लिया.

भाजपा प्रत्याशी ने की पूजा. देखिए बूथ का नजारा. (Video Credit; ETV Bharat)

7:39 AM, 20 Nov 2024 (IST)

करहल उपचुनाव मतदान LIVE; खराब ईवीएम ने बढ़ाई परेशानी, सपा ने बूथ प्रभारी को उठाने का लगाया आरोप

करहल में बूथ नंबर 264 ईवीएम खराब होने से समस्या आ रही है. वहीं पुलिस पर सेक्टर नंबर 21 से सपा के बूथ प्रभारी राम लढान दिवाकर को उठाने का आरोप लगा है. वहीं सपा की ओर से बूथ नंबर 225 और 226 पर बूथ एजेंटों को धमकाने का आरोप लगाया गया है. इसे लेकर प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल की ओर से मुख्य निर्वाचन अधिकारी से शिकायत की गई है.

फूफा-भतीजे के बीच है मुकाबला. (Photo Credit; ETV Bharat)
Last Updated : Nov 20, 2024, 5:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details