उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

करहल उपचुनाव मतदान LIVE; खराब ईवीएम ने बढ़ाई परेशानी, सपा ने बूथ प्रभारी को उठाने का लगाया आरोप

करहल उपचुनाव के प्रमुख प्रत्याशी.
करहल उपचुनाव के प्रमुख प्रत्याशी. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 4 hours ago

Updated : 60 minutes ago

मैनपुरी:यूपी की 9 विधानसभा सीट के उपचुनाव में शामिल मैनपुरी जनपद की करहल सीट पर सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो चुका है. इसको लेकर शासन-प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. करहल सीट जीतने के लिए 7 प्रत्याशी जोर-आजमाइश कर रहे हैं. हालांकि, मुकाबला मुख्य रूप से सपा और भाजपा कैंडिडेट में ही देखने को मिल रहा है. सपा ने तेज प्रताप यादव को टिकट दिया है, जो समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के भतीजे हैं. वहीं, भाजपा ने अनुजेश प्रताप यादव को मैदान में उतारा है. अनुजेश रिश्ते में तेज प्रताप के फूफा हैं. इस प्रकार से करहल उपचुनाव में यादव परिवार ही आमने-सामने है. इसके अलावा बसपा ने अवनीश शाक्य और आजाद समाज पार्टी ने प्रदीप कुमार को मैदान में उतारा है. मतदान से संबंधित छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी घटना के लिए ईटीवी भारत के साथ बने रहें.

LIVE FEED

8:33 AM, 20 Nov 2024 (IST)

साल 2007 से सीट पर है सपा का कब्जा, भाजपा प्रत्याशी ने की पूजा-अर्चना, बूथों पर पहुंचे तेज प्रताप

करहल सीट साल 2007 से सपा के कब्जे में है. लगातार पार्टी यहां से जीतती रही है. भाजपा इस बार रिकॉर्ड तोड़ने के लिए पूरा जोर लगा चुकी है. मतदान में वोटर भी उत्साह दिखा रहे हैं. भाजपा प्रत्याशी अनुजेश प्रताप यादव ने मंदिर में पूजा-अर्चना की. उन्होंने भोलेनाथ का आशीर्वाद लिया. इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी तेज प्रताप सिंह ने भी बूथों पर पहुंचकर मतदान का जायजा लिया.

भाजपा प्रत्याशी ने की पूजा. देखिए बूथ का नजारा. (Video Credit; ETV Bharat)

7:39 AM, 20 Nov 2024 (IST)

करहल उपचुनाव मतदान LIVE; खराब ईवीएम ने बढ़ाई परेशानी, सपा ने बूथ प्रभारी को उठाने का लगाया आरोप

करहल में बूथ नंबर 264 ईवीएम खराब होने से समस्या आ रही है. वहीं पुलिस पर सेक्टर नंबर 21 से सपा के बूथ प्रभारी राम लढान दिवाकर को उठाने का आरोप लगा है. वहीं सपा की ओर से बूथ नंबर 225 और 226 पर बूथ एजेंटों को धमकाने का आरोप लगाया गया है. इसे लेकर प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल की ओर से मुख्य निर्वाचन अधिकारी से शिकायत की गई है.

Last Updated : 60 minutes ago

ABOUT THE AUTHOR

...view details